प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3.0 कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि कार्यक्रम की 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी. आपको बता दें किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल सरकार द्वारा 6000 रुपये भेजे जाते हैं. ऐसे में 17वीं किस्त की राशि करीब 20,000 करोड़ रुपये है. इससे करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. 17वीं किस्त जारी करने की घोषणा कर पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया कि उनकी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी है. पीएम मोदी ने कहा आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं. इसी में आज यानी 18 जून को किसानों के खाते में पीएम किसान कि 17वीं किस्त भेजी जाएगी. ऐसे में किसी कारण अगर खाते में पीएम किसान का पैसा नहीं आए तो तुरंत करें ये 5 काम.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, जारी करेंगे पीएम किसान निधि...पढ़िए दिनभर के कार्यक्रम की पूरी डिटेल