PM Kisan: इन वजहों से आपके खाते में नहीं आई 16वीं किस्त, यहां शिकायत करने पर तुरंत होगी सुनवाई!

PM Kisan: इन वजहों से आपके खाते में नहीं आई 16वीं किस्त, यहां शिकायत करने पर तुरंत होगी सुनवाई!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान ) दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में से एक है. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है.

क्या खाते में नहीं आई है 16वीं किस्त की राशि? (सांकेतिक फोटो)क्या खाते में नहीं आई है 16वीं किस्त की राशि? (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 01, 2024,
  • Updated Mar 01, 2024, 10:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी की. इसके लिए केंद्र सरकार ने 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसान 16वीं किस्त से लाभांवित हुए हैं. यानी 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16वीं किस्त के 2000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए हैं. लेकिन बहुत से किसानों का कहना है कि उनके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान की राशि नहीं आई है. ऐसे में किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप ईमेल या फोन कॉल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

अगर आपको 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहां पर आप सोमवार से शुक्रवार तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in. और pmkisan-funds@gov.in पर ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पीएम किसान टोल-फ्री नंबर 1800-115-526 पर भी कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करवाएं.

ये भी पढ़ें- यूपी में गेहूं पर 150 रुपए बढ़ा  MSP, योगी सरकार 2275 रुपये प्रति क्विंटल पर कल से करेगी खरीद

क्या है पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान ) दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में से एक है. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. पीएम किसान के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये देती है. ये राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दी जाती है. खास बात यह है कि किसानों के खाते में सीधे इसे ट्रांसफर किया जाता है.

इन वजहों से खाते में नहीं आई राशि

  • डुप्लिकेट लाभार्थी का नाम होना.
  • केवाईसी पूरा नहीं होना.
  • आवेदन पत्र भरते समय गलत आईएफएससी कोड .
  • बैंक खाते बंद हो गए हैं या वैध नहीं हैं, खाता स्थानांतरित हो गया है, अवरुद्ध हो गया है या फ़्रीज़ हो गया है.
  • लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है.
  • गलत दस्तावेज देना.
  • आवेदन भरते समय गलती जानकारियां देना.
  • पेन कार्ड या आधार नबंर की गलत जानकारी देने पर.
  • लाभार्थी खाता संख्या लाभार्थी कोड एवं योजना से संबंधित नहीं होने पर.
  • खाता और आधार दोनों अमान्य होने पर.

ये भी पढ़ें-  वीजा, पासपोर्ट रद्द करने की चेतावनी के बाद शंभू बॉर्डर पर पीछे हटने लगे प्रदर्शनकारी किसान! 

 

 

,

MORE NEWS

Read more!