PM Kisan: 15 नवंबर को खाते में आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, 8 करोड़ किसानों को होगा फायदा

PM Kisan: 15 नवंबर को खाते में आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, 8 करोड़ किसानों को होगा फायदा

पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त 15 नवंबर यानी कि दिवाली के तीन दिन बाद खाते में जमा होगी. इसकी सूचना सरकरा की ओर से दी गई है. पीएम किसान स्कीम का पैसा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधा जमा किए जाएंगे.

PM Kisan SchemePM Kisan Scheme
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 10, 2023,
  • Updated Nov 10, 2023, 8:43 AM IST

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 15वीं किस्त 15 नवंबर को खाते में आएगी. सरकार डीबीटी के माध्यम से इसका पैसा जमा कराएगी. एक सूचना में इसकी जानकारी दी गई है. सरकार डीबीटी के माध्यम से देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि जमा कराएगी. डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रिमोट का बटन दबाकर आठ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 15वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा जिसमें 8 करोड़ किसानों को यह क़िस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी.'

ये भी पढ़ें: अब बोलते ही होंगे PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे काम, सरकार लाई ये नई टेक्नोलॉजी

PM Kisan से जुड़ने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं और वेबसाइट पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • जारी रखने के लिए अपनी भाषा चुनें.
  • अब आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban और ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं तो Rural फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें.
  • अपने आधार नंबर, फोन नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें.
  • अपनी जमीन का विवरण भरें.
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके सेव करें.
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर जाकर सबमिट करें.

इसके बाद अगर पोर्टल में आपसे संबंधित कोई जानकारी नहीं पाई जाती है, तो पेज में एक विकल्प आता है कि क्या आप अपने आप को रजिस्टर करना चाहते हैं. अगर किसान खुद का रजिस्ट्रेशन कराना ताहते हैं तो हां(Yes) के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जहां पर किसान को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, साथ ही बैंक डिटेल भरनी होगा इसके बाद सेव (save) बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पेज में जो भी निर्देश दिए गए होंगे उन निर्देशों का पालन करते हुए किसान मोबाइल से ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: अगले महीने आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, इन 3 स्टेप्स से तुरंत वेरिफाई करें अपना स्टेटस

 

MORE NEWS

Read more!