PM Fasal Bima Yojana है तो अल नीनो से क्या डर, किसान ले सकते हैं फसल नुक़सान का मुआवज़ा

PM Fasal Bima Yojana है तो अल नीनो से क्या डर, किसान ले सकते हैं फसल नुक़सान का मुआवज़ा

अल नीनो से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाता है. कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के हालात बनते हैं. इससे किसानों की फसल चौपट होती है. इससे बचाव के लिए किसान पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत फसल नुकसान का मुआवजा ले सकते हैं.

अल नीनो की स्थिति में किसान PM Fasal Bima Yojana का लाभ ले सकते हैंअल नीनो की स्थिति में किसान PM Fasal Bima Yojana का लाभ ले सकते हैं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 01, 2023,
  • Updated Aug 01, 2023, 12:30 PM IST

अगस्त महीना शुरू हो चुका है. इस महीने पर फोकस इसलिए है क्योंकि मौसम विभाग पहले कुछ जरूरी अलर्ट जारी कर चुका है. ये अलर्ट अल नीनो (El Nino) को लेकर है. मौसम विभाग ने दो महीने पहले अपने एक पूर्वानुमान में कहा था जुलाई के बाद देश में अल नीनो के हालात बन सकते हैं. इससे मौसम में बदलाव होने और फसलों पर बुरा असर पड़ने की आशंका बनती है. अकसर ऐसा देखा गया है कि जब-जब अल नीनो सक्रिय हुआ है, तब-तब देश में फसलों और उपज का भारी नुकसान हुआ है. अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो किसान घोर मुसीबत में फंस जाएंगे. पिछले कई महीने से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. पहले बेमौसमी बारिश और उसके बाद मॉनसून की बिगड़ी चाल. इससे किसानों की कई फसलें मारी गई हैं. ऐसी आशंका अल नीनो के साथ भी जताई जा रही है. ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा (PM Fasal Bima Yojana) कराया है, वे नुकसान का मुआवजा आसानी से उठा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि अल नीनो के दौरान क्या होता है. जब अल नीनो सक्रिय होता है तो मौसमी पैटर्न में कई बदलाव देखे जाते हैं. सूखा पड़ने से फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी हो जाती है. इतना ही नहीं, अल नीनो में फसलों पर कीट और बीमारियों का हमला शुरू हो जाता है. नतीजतन, उपज की पैदावार गिर जाती है. जिन इलाकों में मौसम में बदलाव तेजी से होता है, वहां अल नीनो का असर सबसे अधिक देखा जाता है क्योंकि वहां गंभीर सूखा पड़ता है. इससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है और किसान नुकसान में पड़ जाता है. यह नुकसान किसान को कर्ज के जाल में फंसा देता है. इससे बचने का यही उपाय है कि वह फसलों का बीमा कराए.

ये भी पढ़ें: PMFBY: खराब फसल की जानकारी देने के ल‍िए अब 92 घंटे का म‍िलेगा वक्त, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव 

फसल बीमा दिलाता है राहत

फसल को अल नीनो से हुए नुकसान से बचाने में PM Fasal Bima Yojana बेहद कारगर है. प्राकृतिक आपदा हो या खेती की गतिविधियों से हुआ नुकसान, ऐसे हालात में फसल बीमा किसानों को बहुत राहत देता है. जैसे, प्राकृतिक आपदा, मौसम में बेतरतीब बदलाव, कीटनाशक, बीमारी और पैदावार में भारी गिरावट जैसी परिस्थितियों में फसल बीमा किसानों को मुआवजा दिलाने का काम करता है.

क्या करना होगा किसान को

अगर फसल का नुकसान अल नीनो और उससे हुए मौसमी पैटर्न के चलते होता है, तो किसान फसल बीमा का क्लेम कर सकते हैं. बीमा क्लेम के मिले पैसे से किसान नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. किसान क्लेम के पैसे से अगली फसल को बो सकते हैं. अगर किसान के सिर पर खेती से जुड़ा कोई लोन हो, तो फसल बीमा के पैसे से उस चुकाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: PMFBY: इन चार स्टेप्स में समझें, कैसे जोड़ा जाता है फसल बीमा का प्रीमियम

किसान की फसल का जब बीमा हुआ रहता है, तो किसान बेफिक्र होकर खेती करता है. इसमें वह खेती में नए-नए प्रयोग भी करता है. इस प्रयोग में फसलों की वैसी वैरायटी भी बोई जाती हैं जो सूखा या मौसमी बदलाव को झेल सकें. किसान पानी बचाने की तकनीक और सिंचाई के तरीकों पर गौर कर सकते हैं. इससे किसान लंबी अवधि के लिए अल नीनो के प्रभावों से अपनी फसलों को बचा सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!