प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने नमो शेतकारी योजना शुरू की है. पीएम किसान योजना की तरह ही इसके तहत भी किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये खेती-किसानी के लिए दिए जाते हैं. यदि आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, तो अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकारी महा सम्मान निधि योजना का लाभ भी उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार ने लागू की है. जबकि नमो शेतकारी योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू की गई है. कुल मिलाकर अब महाराष्ट्र के किसानों को सालाना 12000 रुपये मिलेंगे. यानी हर महीने एक हजार रुपये सरकार खेती-किसानी के लिए डायरेक्ट किसानों के बैंक खातों में दे रही है.
इसका पैसा भी साल में तीन किस्त में 2-2 हजार रुपये करके मिलेगा. नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 26 अक्टूबर को मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी. इसका मतलब है कि फरवरी तक नई किस्त आ सकती है. अगर आपने अब तक पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो करवा लीजिए. पीएम किसान में रजिस्टर्ड होते ही आप इसके लिए भी पात्र हो जाएंगे.
नमो शेतकरी महासम्मन निधि योजना का नया पोर्टल सरकार ने तैयार कर दिया है. इस नए पोर्टल के माध्यम से अब किसान घर बैठे ही अपना पेमेंट चेक कर सकते हैं. यानी 2000 की किस्त घर बैठे ही देख सकते हैं कि मिली है या नहीं मिली. कृषि विभाग की तरफ से बनाए गए इस पोर्टल में किसान अपना बेनिफिशियरी स्टेटस और पेमेंट स्टेटस है देख सकता है. यानी लाभार्थी अपने 2000 रुपये की किस्त की जानकारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन सही है या गलत है यह भी देख सकता है. इससे पहले नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का आधिकारिक पोर्टल नहीं था, लेकिन अब सरकार ने आधिकारिक पोर्टल शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
पोर्टल पर बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें.
बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालने के आप्शन उपलब्ध हैं.
मोबाइल नंबर या फिर पीएम किसान के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं.
मोबाइल या रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई एक डालकर स्टेटस देख सकते हैं.
स्टेटस में लाभार्थी की जानकारी और पेमेंट स्टेटस दिखाया जाएगा.
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का स्टेटस लाभार्थी मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर नमो शेतकरी योजना का स्टेटस और पीएम किसान का स्टेटस दोनों चेक कर सकते हैं.
आपको नमो किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है. महाराष्ट्र के सभी किसान जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना मिल रही है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें और इन दोनों योजनाओं का लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: Turmeric Cultivation: हल्दी की फसल के लिए जानलेवा है थ्रिप्स कीट, किसान ऐसे करें बचाव