मध्य प्रदेश के 70 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 700 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में यह राशि जारी की है. इसके अलावा 3.25 लाख पशुपालकों के खातों में 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर की गई है.
किसान अपने बैंक खातों को चेक कर लें.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को अजमेर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 70 लाख से अधिक किसानों को 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों की समृद्धि से ही राज्य का विकास हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 70 लाख से अधिक किसानों को 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा 3,25,000 पशुपालकों के खातों में 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है. राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन राज्य में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. इस दौरान कई अन्य योजनाओं को लेकर भी कई घोषणाएं की गईं.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. राज्य सरकार ने पिछले एक साल में किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. उन्होंने ने कहा कि हाल ही में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान समिट' के दौरान कृषि क्षेत्र में 58,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 2,500 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान धरती माता का सच्चा सपूत है. विकसित राजस्थान का सपना तभी साकार होगा, जब किसान समृद्ध और खुशहाल होगा. हमारी सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को बदलते समय के साथ खेती में नई तकनीक अपनानी चाहिए.