Wheat Crop: लखनऊ में गेहूं खरीद से जुड़ी बड़ी खबर, किसान जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना हो जाएगा नुकसान!

Wheat Crop: लखनऊ में गेहूं खरीद से जुड़ी बड़ी खबर, किसान जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन, वरना हो जाएगा नुकसान!

अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई साहब लाल ने बताया कि गेहूं बिक्री हेतु ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है. कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रकिया पूर्ण करें.

राजधानी लखनऊ में कुल 42 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में कुल 42 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Feb 09, 2024,
  • Updated Feb 09, 2024, 10:31 AM IST

Lucknow Farmers News: उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से ही गेहूं खरीद (Wheat Crop) का काम विपणन एजेंसियों के माध्यम से शुरू हो चुका है. पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 6000 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में गेंहू खरीद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी लखनऊ के अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई साहब लाल ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत कृषकों से गेहूं क्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण कराये जाने हेतु कार्यवाही पूर्ण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य गेहूं 2275.00 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष भारत सरकार द्वारा गेहूं का 150 रुपये प्रति  क्विंटल की भारी वृद्धि करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 हेतु पंजीकरण,नवीनीकरण 1 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ है. गेहूं विक्रय हेतु पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण करवाकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं. गेहूं विक्रय के पूर्व किसी भी जन-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण,नवीनीकरण आवश्यक है. खरीफ विपणन वर्ष पजीकरण 2023-24 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा.

यहां जानिए पूरा प्रोसेस

अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई साहब लाल ने बताया कि गेहूं बिक्री हेतु ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है. कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रकिया पूर्ण करें. बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वंय अथवा उपस्थित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड करना अनिवार्य होगा. वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्रों पर भी पंजीकरण, नवीनीकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है. किसान पंजीकरण करने, भूमि के रकबे का सत्यापन, खरीद व एमएसपी पेमेंट की अद्यतन स्थिति जानने हेतु UP Kisan  Mitra मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे अथवा QR कोड स्कैन करें.

लखनऊ के सभी किसानों से अपील...

उन्होंने आगे बताया कि किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा. किसान अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहते है, उस बैंक खाते को आधार सींडेड एवं बैंक शाखा द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप करवा दें. बैंक खाता सक्रिय होने हेतु आवश्यक है कि उसमें पिछले तीन महीने में धनराशि का लेन-देन किया गया हो. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कृषकों से गेहूं खरीद 15 मार्च, 2024 से प्रारम्भ है. जनपद लखनऊ के सभी किसानों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में गेहूं विक्रय हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण उपरोक्तानुसार दी गई व्यवस्था के अनुसार ससमय कराएं एवं भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुल 42 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. 

ये भी पढे़ं-

Wheat crop: गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, लखनऊ के सेंटरों पर पांच दिनों में नहीं हुई खरीद

लखनऊ की इन 4 महिला किसानों ने बनाई अपनी अलग पहचान, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से आज लाखों में कमाई, पढ़ें- Success Story

 

MORE NEWS

Read more!