भूमिहीन मजदूरों को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार से मिलेंगे 5 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं फायदा 

भूमिहीन मजदूरों को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार से मिलेंगे 5 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं फायदा 

राजस्थान कृषि विभाग की तरफ से जारी आधिकारिया बयान के अनुसार बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए इस सब्सिडी का ऐलान किया गया है. जिन मजदूरों के नाम पर कृषि योग्‍य भूमि नहीं है, उन्हें इस योजना के लिए योग्‍य माना जाएगा. योजना का फायदा उठाने के लिए मजदूर का मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.

राजस्‍थान में खेतिहर मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान राजस्‍थान में खेतिहर मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 4:16 PM IST

राजस्‍थान की सरकार ने उन किसानों को अच्‍छी खबर दी है जिनके पास जमीन नहीं है लेकिन वो खेती में आगे बढ़ना चाहते हैं. इन भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के लिए राज्‍य सरकार ने बड़ी पहल की है. ऐसे खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए राज्‍य सरकार की तरफ से एक खास सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत खेतिहर मजदूरों को कृषि मशीनरी और उपकरणों पर 5000 रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. सरकार चाहती है कि इस योजना के जरिये वह मजदूरों की कार्यकुशलता को बढ़ा सके. 

कौन होगा इस योजना के योग्‍य 

राजस्थान कृषि विभाग की तरफ से जारी आधिकारिया बयान के अनुसार बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए इस सब्सिडी का ऐलान किया गया है. जिन मजदूरों के नाम पर कृषि योग्‍य भूमि नहीं है, उन्हें इस योजना के लिए योग्‍य माना जाएगा. योजना का फायदा उठाने के लिए मजदूर का मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. ग्राम पंचायत के स्तर पर लाभार्थियों के सेलेक्‍शन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. इस समिति में कृषि पर्यवेक्षक सदस्य होंगे और बीडीओ के साथ ही पटवारी को भी शामिल किया जाएगा. 

कैसे चुने जाएंगे लाभार्थी 

सरकार के मुताबिक हर जिले में पंचायत के आधार पर टारगेट तय किए जाएंगे. सब्सिडी के लिए मजदूरों का सेलेक्‍शन लक्ष्य के अनुसार ही किया जाएगा. इसके लिए जन आधार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. समिति की तरफ से भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी और एक लिस्‍ट तैयार की जाएगी. इस लिस्‍ट में सबसे पहले महिला कृषि मजदूर, एससी, एसटी, बीपीएल और बाकी कृषि मजदूरों को सेलेक्‍शन होगा. 

कैसे करें अप्‍लाई 

  • लाभार्थियों को राज किसान साथी मोबाइल एप पर आधार नंबर के साथ अप्‍लाई करना होगा. 
  • किसानों को रजिस्‍टर्ड फर्मों से इक्विपमेंट्स खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी. 
  • एप्‍लीकेशन मंजूरी होने के 45 दिन के अंदर कृषि उपकरण खरीदना अनिवार्य है. 
  • देर होने पर सहायक कृषि अधिकारी और ऑब्‍वर्जवर की तरफ से एक फिजिकल वैरीफिकेशन होगा. 
  • इसके बाद कृषि श्रमिक के खाते में 5000 रुपए की सब्सिडी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

किन उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी 

वी आकार हैवी रेक कम बंड मेकर, 12 दांतों वाला रेक हैंडल के साथ ही, उन्‍नत हैंड हो हैंडल, ट्यूबलर टेबल शेलर, 3 इंच हो, हैंड कल्टीवेटर, उन्नत दांतेदार दरांती, मैनुअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर, प्रेशर बोतल स्प्रेयर 2 लीटर, झाड़ी काटने वाली कैंची, घास काटने की मशीन, ड्रिबलर, ट्विन व्हील हो, ग्राउंड नट डेकोर्टिकेटर (सिटिंग टाइप), ग्राउंड नट स्ट्रिपर, कॉटन स्टाल पुलर जबड़ा टाइप, गन्‍ना स्ट्रिपर, फ्रूट हार्वेस्टर, व्हील बैरो, नया डिबलर, रोटरी डिबलर, कॉर्नर वाइंडर, इंट्रा रो वीडर विद कटर, ग्रास वीड स्लाइसर, कॉटन प्लकर बैटरी चालित, ड्रम सीडर, स्टबल कलेक्टर, ट्विन व्हील हो, रोटरी टेबल शेलर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, चना काटने की मशीन की खरीद पर सरकार की तरफ सेसब्सिडी दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!