महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, सरकार ने तय किया 5 हजार करोड़ का बजट

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, सरकार ने तय किया 5 हजार करोड़ का बजट

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने "लाडो लक्ष्मी योजना" का बजट घोषित किया है. इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. हरियाणा के वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

Women will be given financial help every monthWomen will be given financial help every month
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 18, 2025,
  • Updated Mar 18, 2025, 12:34 PM IST

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए न केवल केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य देश और खासकर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इसी के तहत हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने हरियाणा बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये अलग रखने की घोषणा की है.

चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार 2025-26 के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव करते हुए, सीएम ने इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि इसे कब शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा, "यह जल्द ही शुरू होगा. विभाग मानदंड तैयार करेगा और योजना शुरू करने से पहले सत्यापन किया जाएगा."

क्या है लाडो लक्ष्मी योजना?

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने "लाडो लक्ष्मी योजना" का बजट घोषित किया है. इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. हरियाणा के वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिससे महिलाओं को अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. बजट भाषण के दौरान मंत्री ने कहा, "मैं वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित अनुमान 12,975.81 करोड़ रुपये को 28.3% बढ़ाकर वर्ष 2025-26 के लिए 16,650.78 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव करता हूं."

ये भी पढ़ें: MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, इन राज्‍यों में MSP के ऊपर मिल रहा बोनस

लाडो लक्ष्मी योजना कब शुरू होगी?

इस योजना के आधिकारिक लॉन्च की अभी तक कोई बात नहीं हुई है. हालांकि, उम्मीद है कि इस योजना के लिए आवेदन अप्रैल 2025 यानी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू किए जा सकते हैं. इसका लक्ष्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यूपी में बारिश-ओले से किसानों की फसलें हुई प्रभावित, CM योगी ने अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

कौन उठा सकता है इसका लाभ

जानकारी के मुताबिक लाडो लक्ष्मी योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता जरूरतों को पूरा करना होगा.

  • हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
  • अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं भी पात्र हैं.
  • जिन परिवारों का सदस्य सरकारी कर्मचारी या करदाता है, वे पात्र नहीं हैं.
  • आवेदक के पास आधार से जुड़ा एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए.

जरूरी दस्तावेज

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक के खाते का विवरण
  • परिवार पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

MORE NEWS

Read more!