e-NAM का लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करें ये 13 स्टेप्स, घर बैठे ऑनलाइन बेचें अपनी उपज

e-NAM का लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करें ये 13 स्टेप्स, घर बैठे ऑनलाइन बेचें अपनी उपज

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का मुख्य उद्देश्य विनियमित बाजार में उचित बिक्री सुविधाओं और उचित कीमतों के लिए एक बाजार मंच बनाना है. इस योजना के तहत गुणवत्ता मानकों के अनुसार कृषि उपज के परीक्षण और प्रत्येक बाजार में खरीदारों द्वारा सूचित बोली लगाने में सक्षम बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है.

e-naam लाइसेंस बनवाने का तरीकाe-naam लाइसेंस बनवाने का तरीका
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jan 29, 2024,
  • Updated Jan 29, 2024, 11:10 AM IST

e-NAM या ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार एक ऑनलाइन मार्केटिंग मंच है, जिसका उद्देश्य किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को एक ही मंच के माध्यम से ऑनलाइन खरीद-बिक्री सुविधाएं प्रदान करना है. जिससे किसान, व्यापारी और खरीदार सभी को फायदा हो. यहां देशभर की करीब 585 मंडियों के भाव और वहां उगाई और बेची जाने वाली फसलों का ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध करवाता है. इस योजना में खेती और कृषि उत्पाद कारोबार से जुड़े करोड़ों लोगों का पंजीकरण हो चुका है. 

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का मुख्य उद्देश्य विनियमित बाजार में उचित बिक्री सुविधाओं और उचित कीमतों के लिए एक बाजार मंच बनाना है. इस योजना के तहत गुणवत्ता मानकों के अनुसार कृषि उपज के परीक्षण और प्रत्येक बाजार में खरीदारों द्वारा सूचित बोली लगाने में सक्षम बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत सभी राज्यों के सभी व्यापारियों के लिए एक ही लाइसेंस बनाया जाता है, जो सभी बाजारों में मान्य होता है. इस योजना के तहत अब तक 90 वस्तुओं के लिए सामान्य व्यापार की गुणवत्ता विकसित की जा चुकी है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लाइसेंस लेना होगा. आइये जानते हैं कैसे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब तक 127 लाख टन हुई धान की खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 27504 करोड़ रुपये

e-NAM लाइसेंस बनवाने का तरीका

  1. सबसे पहले उपयोगकर्ता http://www.enam.gov.in/web पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं.
  2. या पंजीकरण पृष्ठ में http://enam.gov.in/NAMV2/home/other_register.html पर जाएं.
  3. “पंजीकरण प्रकार” को “किसान” के रूप में चुनें और इच्छित “एपीएमसी” चुनें.
  4. अपनी सही ईमेल आईडी भरें क्योंकि आपको उसी में लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  5. एक बार सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बाद आपको दिए गए ई-मेल में एक टेम्परेरी लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  6. सिस्टम के माध्यम से www.enam.gov.in/web पर आइकन पर क्लिक करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करें.
  7. उपयोगकर्ता को डैशबोर्ड पर एक ब्लिंक करता हुआ मेसेज इस प्रकार मिलेगा: "एपीएमसी के साथ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें".
  8. फ्लैशिंग लिंक पर क्लिक करें जो आपको विवरण भरने/अपडेट करने के लिए पंजीकरण पृष्ठ पर रीडायरेक्ट करेगा.
  9. केवाईसी पूरा होने के बाद इसे आपके चयनित एपीएमसी को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.
  10. अपने डैशबोर्ड पर सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आप सभी एपीएमसी पते का विवरण देख पाएंगे.
  11. सफल सबमिशन के बाद उपयोगकर्ता को संबंधित एपीएमसी को आवेदन जमा करने की पुष्टि करने वाला एक ई-मेल प्राप्त होगा जिसमें आवेदन की स्थिति सबमिट/प्रगति-अप्रूवल-रिजेक्ट के रूप में होगी.
  12. एपीएमसी अप्रूव होने के बाद, आपको पंजीकृत ई-मेल आईडी पर ई-एनएएम प्लेटफॉर्म पर फिर से जाने के लिए ई-नाम किसान स्थायी लॉगिन आईडी (ex:- HR866F00001) और पासवर्ड मिलेगा.
  13. या फिर आप इसके लिए अपनी संबंधित मंडी/एपीएमसी से संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!