Post Office Scheme: मौजूदा वक्त में लोगों के पास निवेश करने के बहुत सारे विकल्प हैं. यही वजह है कि निवेश करने के दौरान लोग इस असमंजस में पड़ जाते हैं कि पैसों को किस योजना में निवेश करें, जहां पर अच्छे रिटर्न मिल जाये. वहीं, कई बार जानकारी नहीं होने की वजह से किसी ऐसी जगह पर निवेश कर देते हैं, जहां पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. जिसमें किसानों के नाम पर चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस की सरकारी योजना किसान विकास पत्र/ Kisan Vikas Patra Yojana भी शामिल है.
वहीं केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. यानी अब इस योजना में आपका पैसा 120 महीने की बजाय अब 115 महीने में ही डबल हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं किसान विकास पत्र योजना क्या है? किसान विकास पत्र योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
किसान विकास पत्र योजना, भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. वहीं जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया था. अब इसे और घटाकर 115 महीने कर दिया गया है. यानी किसान विकास पत्र में निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाएगी. किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है. ये स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Snake Bite: सांप के काटने से हो गई है मौत? 72 घंटे के अंदर खाते में आएगी 4 लाख की रकम, यहां जानें पूरा प्रोसेस
10 साल से अधिक उम्र का कोई भी बच्चा किसान विकास पत्र के तहत खाता खुलवा सकता है. केवल इसे ऑपरेट करने के लिए उसे किसी गार्जियन की जरूरत पड़ेगी. वहीं खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं. वहां जाकर अकाउंट से संबंधित खाता खुलवाने के लिए फॉर्म फिल करें. इसके बाद आवेदन के पैसे जमा करें. इसके बाद अकाउंट खुलते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
• आधार कार्ड
• केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म
• आयु प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर