Saving Scheme: 115 महीने में पैसा दोगुना करती है ये स्कीम, आज ही कर दें शुरू

Saving Scheme: 115 महीने में पैसा दोगुना करती है ये स्कीम, आज ही कर दें शुरू

Kisan Vikas Patra Scheme: किसान विकास पत्र भारत सरकार की सुरक्षित बचत योजना है, जिसमें 7.5% वार्षिक ब्याज पर 9 साल 7 महीने में पैसा दोगुना होता है. इसमें सिर्फ किसान ही नहीं हर कोई निवेश कर सकता है. जानिए योजना का लाभ लेने के लिए क्‍या करना होगा...

Kisan Vikas Patra SchemeKisan Vikas Patra Scheme
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Nov 12, 2025,
  • Updated Nov 12, 2025, 12:35 PM IST

अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को किसी ऐसे सुरक्षित निवेश में लगाना चाहते हैं, जहां न शेयर बाजार का जोखिम हो, न नुकसान का डर! तो किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP) योजना आपके लिए बेहतरीन योजना साबित हो सकती है. बस इसमें एक बार पैसा लगाइए और करीब 9 साल 7 महीने में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. यही वजह है कि यह स्कीम छोटे निवेशकों के बीच यह योजना काफी लोकप्र‍िय है और पैसा डबल करने की गारंटी के तौर पर देखी जाती है.

क्या है किसान विकास पत्र योजना?

किसान विकास पत्र एक सरकारी बचत योजना है, जिसे भारत सरकार ने पहली बार 1 अप्रैल 1988 को शुरू किया था. बाद में इसे 2014 में फिर से लॉन्च किया गया, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से अपनी बचत को बढ़ा सकें. यह स्कीम डाकघर और कुछ चुनिंदा बैंकों में उपलब्ध है.

योजना के तहत लाभार्थी को 7.5% सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है. साथ ही हर साल चक्रवृद्धि (compounded annually) का फायदा मिलता है. यानी ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. मौजूदा दर के हिसाब से निवेश की गई राशि 115 महीनों यानी 9 साल 7 महीने में दोगुनी हो जाती है.

कौन ले सकता है इसका फायदा?

  • इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.
  • अभिभावक किसी नाबालिग या असमर्थ व्यक्ति के नाम पर खाता खोल सकते हैं.
  • 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का बच्चा भी अपने नाम से खाता खोल सकता है.
  • एक व्यक्ति चाहें तो कई खाते खोल सकता है, इस पर कोई रोक नहीं है.

KVP Scheme में तीन तरह के खाते

सिंगल होल्डर अकाउंट: एक व्यक्ति के नाम पर.

जॉइंट-A अकाउंट: दो या तीन लोगों के नाम पर, सबको संयुक्त भुगतान.

जॉइंट-B अकाउंट: दो या तीन लोगों के नाम पर, किसी एक या जीवित बचे व्‍यक्ति को भुगतान.

KVP Scheme में कैसे करें निवेश?

किसान विकास पत्र में निवेश करना बेहद आसान है. बस अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा में जाएं और आवेदन फॉर्म भरें. फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज (आधार, पैन, फोटो, एड्रेस प्रूफ) लगाएं.

लाभार्थी 1000 रुपये या उससे ज्यादा की राशि जमा कर सकते हैं. (इसमें सिर्फ 100 के गुणांक में निवेश किया जात सकता है यानी 1100, 1200… 2000, 1 लाख रुपये इस तरह.)

लाभार्थी नकद, चेक या ड्राफ्ट के माध्‍यम से योजना की किस्‍त का भुगतान कर सकते हैं. 

जमा करने के बाद आपको तुरंत KVP सर्टिफिकेट मिलता है.

कब और कितना रिटर्न मिलेगा?

  • इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आपका पैसा निश्चित रूप से दोगुना होता है. वर्तमान में ब्याज दर 7.5% प्रति वर्ष है और रकम 9 साल 7 महीने में रकम दोगुनी हो जाती है.
  • इस तरह, एकमुश्‍त 1 लाख रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे.
  • अगर आप चाहें तो 2 साल 6 महीने बाद पैसे निकाल भी सकते हैं, हालांकि बेहतर रिटर्न के लिए इसे पूरा समय चलाने में ही समझदारी है.

खाता ट्रांसफर करना और नामांकन भी आसान

  • यह स्कीम काफी लचीली है. खाता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी स्थानांतरित किया जा सकता है.
  • निवेशक योजना में नामांकन (Nomination) कर सकता है, ताकि उसकी मृत्यु की स्थिति में रकम परिवार को आसानी से मिल जाए.

खाता धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा?

अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो जमा राशि नामांकित व्यक्ति या कानूनी वारिसों को दी जाती है. अगर तीन से कम वारिस हैं तो वे चाहें तो खाता जारी रख सकते हैं और परिपक्वता पर पूरा ब्याज सहित पैसा हासिल कर सकते हैं.

कौन-से डॉक्‍यूमेंट्स हैं जरूरी?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र (अगर नाबालिग है)
  • पता प्रमाण (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मनरेगा कार्ड)

MORE NEWS

Read more!