'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर 31 जुलाई तक जमीन का रजिस्ट्रेशन करें किसान, इनाम में मिलेंगे 100 रुपये

'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर 31 जुलाई तक जमीन का रजिस्ट्रेशन करें किसान, इनाम में मिलेंगे 100 रुपये

हरियाणा के किसानों का साल में 2 बार ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर जमीन का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जाएगा. जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक कराएगा उसे 100 रुपए दिए जाएंगे.

मेरी फसल मेरा ब्योरा पर 31 जुलाई तक जमीन का रजिस्ट्रेशन करें किसानमेरी फसल मेरा ब्योरा पर 31 जुलाई तक जमीन का रजिस्ट्रेशन करें किसान
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 23, 2023,
  • Updated Jul 23, 2023, 4:54 PM IST

देश में किसान खेती बाड़ी तो करते हैं लेकिन कई बार किसानों को इससे इतनी आय प्राप्त नहीं होती जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. इसलिए देश में किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसका लाभ लेकर किसानों की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके. वहीं किसानों को उन लाभों को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी होता है, ऐसा ही आजकल किसानों की बेहतरी के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में देखने को मिल रहा है, जहां हरियाणा में किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

वहीं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को ही मूल्य समर्थन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर किसानों की जमीन का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा,

किसानों को मिलेंगे 100 रुपये

सीएम खट्टर ने कहा कि यह रजिस्ट्रशन साल में 2 बार होगा, जो किसान अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह बात चण्डीगढ़ में भारतीय किसान संघ हरियाणा के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही. इस दौरान पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए जिन पर बिंदुवार चर्चा हुई और ज्यादातर पर सहमति बनी.

जैविक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि राज्य में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हैफेड एक योजना तैयार करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में जल्द ही एडीओ की भर्ती की जाएगी,  जिन्हें क्षेत्रफल के आधार पर यूनिट बनाकर ग्राम सचिवालयों में नियुक्त किया जाएगा.  इसके अलावा प्रदेश में बांस की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना तैयार की जाएगी.

किसान ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या मोबाइल ऐप से भी कर रजिस्ट्रेशन सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई सारी जानकारी को भर दें. इससे आपकी फसलों का पैसा सीधे आपके बैंक खातों में आएगा.

MORE NEWS

Read more!