बिहार के किसानों के लिए अच्‍छी खबर, अब पंचायत भवन में पूरे हो जाएंगे कृषि और पेंशन योजना से जुड़े काम

बिहार के किसानों के लिए अच्‍छी खबर, अब पंचायत भवन में पूरे हो जाएंगे कृषि और पेंशन योजना से जुड़े काम

बिहार में अब ग्रामीणों और किसानों को पंचायत स्‍तर पर ही सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के प्रयास हो रहे हैं. इसके लिए राज्‍य सरकार ने हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का लक्ष्‍य रखा है. राज्‍य में अभी 1400 से अध‍िक पंचायत भवन बन चुके हैं. यहां सामान्‍य सुविधाओं और कई योजनाओं के काम ऑनलाइन होंगे.

पंचायत सरकार भवन (फोटो- IRPD Bihar)पंचायत सरकार भवन (फोटो- IRPD Bihar)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 21, 2024,
  • Updated Aug 21, 2024, 4:17 PM IST

बिहार में पहले ग्रामीणों और किसानों को हर छोटे-बड़े काम के लिए प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्‍यालय में दौड़-भाग करनी पड़ती थी. लेकिन अब राज्‍य सरकार इस स्थि‍त‍ि को बदलने लिए पंचायत सरकार भवन के जरिए लोगों को ग्राम पंचायत में ही सुवि‍धाएं उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रही है. सरकार ने इसे टैगलाइन भी दी है- पंचायत सरकार भवन: आपका अधिकार, आपके द्वार. खासकर खेती-किसानी और जमीन से जुड़े मामलों और योजनाओं को लेकर किसानों को प्रखंड या जिला मुख्‍यालय में किसी कार्यालय के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे और समय और पैसों की बचत होगी.

नहीं काटने पड़ेंगे प्रखंड, जिला मुख्‍यालय के चक्‍कर

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 1465 पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके हैं. यहां अलग-अलग कृषि योजनाओं से जुड़े काम, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और कई प्रकार की पेंशन से जुड़े काम होंगे. आपको नीचे बताई गई सुवि‍धाएं ऑनलाइन मिलेंगी.

  • भूमि से जुड़ी दाखिल-खारिज के आवेदन की सुवि‍धा 
  • लगान रसीद समेत जमीन से जुड़े अन्‍य काम
  • आय, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र
  • वृद्धावस्‍था और विधवा पेंशन
  • ग्रामीण आवास योजना
  • कृषि से जुड़ी योजनाएं

सीएम बोले- पंंचायत स्‍तर पर होंगे सभी काम 

योजना के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, अफसरों से इसके नामकरण को लेकर कहा‍ कि‍ जिस प्रकार केंद्र सरकार है, राज्‍य सरकार है उसी तर्ज पर पंचायत सरकार भवन नाम दिया गया है. यहां अब पंचायत के स्‍तर पर ही लोगों के सभी काम हो जाएंगे. अभी जो केंद्र सरकार के कार्यालय हैं, उसी तरह आपका भी कार्यालय हो जाएगा. पंचायत सरकार भवन में कर्मचारियों के लिए भी अच्‍छी सुविधाएं रहेंगी. 

सीएम ने कहा कि इन भवनों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है. सरकार ने 2 हजार पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है और जो बाकी हैं उनकी भी साल भर में घोषणा कर देंगे. इससे जितनी भी पंचायत हैं, उन सबका पंचायत सरकार भवन हो जाएगा. आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है. इसमें लोगों को जो सुविधाएं दी जाएंगी, इससे उनका जीवन आसान होगा.

अब दूर नहीं जाना पड़ता: समता देवी

इस नई स्कीम के बारे में लोगों की क्या राय है, ये भी जान लेते हैं. नालंदा जिले के टेसुआ गांव की रहने वाली समता देवी ने बताया कि‍ उनकी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है. इससे उन्‍हें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है. पहले उन्‍हें इसके लिए गांव से दूर गिर‍ियक जाना पड़ता था. वहां से कई बार बिना काम पूरा हुए लौटना पड़ता था. साथ ही आने-जाने का खर्चा भी अध‍िक होता था. वहीं, पंचायत भवन निर्माण के बाद जीव‍िका समूह की मीटिंग भी यहीं हो जाती है. पहले उन्‍हें इसके लिए किराए पर कमरा लेना पड़ता था. अब उन्हें इसके लिए अपनी पंचायत में ही जाना पड़ता है. 

MORE NEWS

Read more!