हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी ये नई योजना, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी ये नई योजना, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य की महिलाओं को लेकर एक बड़ा फैसला मिला है. उन्होंने आज महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए एक नई योजना की शुरुआत कि है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेगा.

CM Nayab Singh SainiCM Nayab Singh Saini
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 28, 2025,
  • Updated Aug 28, 2025, 2:40 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य की महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने आज महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना" लागू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत, सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी.

'राज्य की महिलाएं बनेंगी सशक्त'

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, डबल इंजन सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. पीएम मोदी ने विकसित भारत के चार स्तंभ बताए हैं, जिनमें महिलाओं की अहम भूमिका है. दरअसल, महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार नित्य नई योजनाएं लागू कर रही है. इसलिए हमारी सरकार ने भी महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलाई है.

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि 25 सितंबर 2025 को हमारी सभी बहनें जिनकी उम्र 23 साल या उससे अधिक है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. पहले चरण में हमने उन परिवारों को शामिल किया है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य आय वर्गों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.

योजना का लाभ उठाने के लिए अविवाहित लाभार्थी या विवाहित लाभार्थी के पति का पिछले 15 वर्षों से हरियाणा का निवासी होना आवश्यक होगा. इस योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यदि एक परिवार में तीन पात्र महिलाएं हैं, तो तीनों महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही ऐसी 9 योजनाओं, जिनमें लाभार्थी महिला को पहले से ही अधिक राशि की पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित महिलाओं,सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल से पीड़ित महिलाओं, जिनको पहले से पेंशन मिल रही है. उन महिलाओं को इस योजना का भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

जिस दिन कोई अविवाहित लाभार्थी 45 वर्ष की आयु पूरा करेगी उस दिन वे ऑटोमैटिक विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हों जाएंगी. जिस दिन लाभार्थी महिला 60 वर्ष की आयु की होगी, उस दिन वे ऑटोमैटिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएंगी. सीएम सैनी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पहले चरण में लगभग 19-20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना के ऐप भी होगा लॉन्च 

आज की कैबिनेट के बाद आने वाले 6 या 7 दिनों में हम न केवल योजना की गजट नोटिफिकेशन कर देंगे. साथ ही एक ऐप भी लॉन्च करेंगे. इस ऐप के जरिए पात्र लाभार्थी महिलाएं घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी. हर संभावित पात्र महिला को हम एसएमएस करेंगे कि आप उस ऐप पर आवेदन कर दें. साथ ही सभी पात्र महिलाओं की सूची सभी पंचायत और वार्डों में प्रकाशित की जाएगी. सभी ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं को सूची पर कोई भी आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा. 

MORE NEWS

Read more!