धान की खेती में किसानों की लागत 1100 रुपये, आज मिल रहा 2300 रुपये- सीएम योगी

धान की खेती में किसानों की लागत 1100 रुपये, आज मिल रहा 2300 रुपये- सीएम योगी

UP Budget session: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य बन चुका है और एथेनॉल उत्पादन में भी शीर्ष स्थान पर है. सरकार ने दलहन और तिलहन के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू की हैं, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही है.

कृषि और किसानों के लिए अभूतपूर्व योजनाएं संचालित कर रही सरकार- योगीकृषि और किसानों के लिए अभूतपूर्व योजनाएं संचालित कर रही सरकार- योगी
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Feb 21, 2025,
  • Updated Feb 21, 2025, 2:40 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई थी, तब राज्य की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 27.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार 2029 तक उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

2017 से पहले बेहद खराब थी किसानों की हालत 

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत 2017 से पहले बेहद खराब थी, लेकिन आज किसान आत्महत्या नहीं कर रहा, बल्कि अपनी उपज का डेढ़ गुना मूल्य पा रहा है. उन्होंने बताया कि धान की खेती में किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये मिल रहे हैं, जबकि लागत 1100 रुपये आती है. इसी तरह गेहूं पर भी सरकार किसानों को दोगुना मूल्य दे रही है. गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसानों को एक सप्ताह के भीतर भुगतान मिल रहा है.

देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य बन चुका है उत्तर प्रदेश

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य बन चुका है और एथेनॉल उत्पादन में भी शीर्ष स्थान पर है. सरकार ने दलहन और तिलहन के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू की हैं, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही है. मुझे यह कहते हुए की पहली बार उन किसानों को सम्मान मिला है राजनीति अपनी जगह है लेकिन प्रोक्योरमेंट सेंटर के माध्यम से सीधे डीबीटी के माध्यम से किसान के खाते में सीधे पैसा जा रहा है.

दलहन और तिलहन के लिए फ्री बीज

उन्होंने कहा कि दलहन और तिलहन के लिए फ्री में बीज भी उपलब्ध करवाने का काम किया है तो क्या आपको लगता नहीं है कि यह डेढ़ गुना से ज्यादा दाम मिल रहा है और सरकार इसको आगे बढ़ने का भी काम करेगा.

सब्जियों की महंगाई पर बोले वित्तमंत्री

सदन में महंगाई पर विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम वैट लग रहा है. सरकार का पूरा प्रयास है कि किसी को भी कोई तकलीफ न होने पाए. सब्जियों के दाम डिमांड और सप्लाई के आधार पर बढ़ते और घटते हैं. सरकार पूरी तरह से गरीबों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें-

UP News: योगी सरकार ने बजट में बेसहारा गोवंश के लिए उठाया बड़ा कदम, पशुपालकों की बढ़ेगी आय

यूपी के इन जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Budget: यूपी में नेचुरल फार्मिंग के लिए मिले 124 करोड़, सोलर पंप पर 509 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

MORE NEWS

Read more!