देसी नस्लों के पशुपालन को बढ़ावा देगी ये सरकार, जल्द लॉन्च होगी सब्सिडी योजना

देसी नस्लों के पशुपालन को बढ़ावा देगी ये सरकार, जल्द लॉन्च होगी सब्सिडी योजना

इस योजना में गौशाला स्थापना, मवेशियों की खरीद और खेती प्रबंधन की लागत पर 75% तक की सब्सिडी की सुविधा दी गई है. इस योजना के तहत बिहार सरकार राज्य में देसी नस्ल के पशुओं की संख्या बढ़ाना चाहती है.

बिहार सरकार देशी नस्ल के पशुओं को दे रही है बढ़ावा बिहार सरकार देशी नस्ल के पशुओं को दे रही है बढ़ावा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 22, 2023,
  • Updated Jun 22, 2023, 4:22 PM IST

बिहार में देसी पशुओं की नस्ल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्ताव जारी किया गया है. इसके तहत पशुपालकों को 75% तक का अनुदान दिया जाएगा. डेयरी विकास निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बिहार के पशुपालन विभाग ने देसी नस्ल के पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक सब्सिडी योजना का प्रस्ताव दिया गया है. इस योजना में गौशाला बनाने, मवेशियों की खरीद और खेती प्रबंधन की लागत पर 75% तक की सब्सिडी दी जाएगी. 2, 4, 15 और 20 गायों की इकाइयों में साहीवाल, गिर और थारपारकर नस्ल की गायों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा पशुपालकों को दी जाएगी.

पशुपालन एवं मत्सय पालन मंत्री अफाक आलम ने कहा कि प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार होगा. गौशाला के विकास के लिए लाभार्थियों के पास कम से कम 5-10 कट्ठा जमीन होना अनिवार्य है. जैसा कि प्रस्तावित है किसानों को योजना के तहत सब्सिडी अनुदान के लिए संबंधित जिला डेयरी विकास अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. 

पशुपालकों को 75% तक की दी जाएगी सब्सिडी

डेयरी विकास निदेशक, संजय कुमार ने कहा कि 15-20 मवेशियों को संभालने की योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को गौशाला बनाने की लागत का 40% तक सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के छोटे और सीमांत किसानों को दो और चार देशी नस्लों के प्रबंधन के लिए 75% की सब्सिडी दी जाएगी. सामान्य श्रेणी के लोग समान संख्या में मवेशियों के लिए 50% सब्सिडी के हकदार होंगे. 

ये भी पढ़ें: Bakrid 2023: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बिक रहे हैं 37 नस्ल के बकरे, जानें खासियत

पशुपालन को बढ़ावा देने के 40 करोड़ आवंटित!

फिलहाल यह सब्सिडी योजना केवल संकर नस्ल की गायों और भैंसों के लिए उपलब्ध है. “इस वर्ष, स्वदेशी नस्लों के पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक बजट में 40 करोड़ आवंटित किए गए हैं. विभाग ने योजना के तहत लगभग 5,500 लाभार्थियों को सब्सिडी देने का प्रस्ताव दिया है. 

स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद के लिए सरकार बना रही योजना

अधिकारियों ने कहा कि विभाग स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड या अन्य समान एजेंसियों को शामिल करने की योजना बना रहा है, जो न केवल अधिक पोषण मूल्यों के साथ अच्छी मात्रा में दूध के लिए जानी जाती हैं, बल्कि जलवायु परिस्थितियों के प्रति भी लचीली हैं.

MORE NEWS

Read more!