
अगर आप खेती किसानी से जुड़े किसी व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप तगड़ा मुनाफा कमा सकें, तो आज हम आपको एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहद आसानी से शुरू किया जा सकता है और तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसकी सबसे खास बातें ये है कि इसे शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. दरअसल, बिहार की नई नवेली नीतीश सरकार किसानों के हित में तेल पेराई मिल लगाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है.आइए जानते हैं किसान इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं.
बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार राज्य के किसानों को 10 टन क्षमता वाली तेल पेराई मिल लगाने पर 9,90,000 रुपये की इकाई लागत का 33 फीसदी सब्सिडी दे रही है. यानी किसानों को तेल मिल लगाने पर सरकार लगभग 3 लाख 50 हजार यानी साढ़े तीन लाख रुपये दे रही है. बता दें कि इसके लिए जमीन की खरीद या भवन/शेड के निर्माण के लिए सब्सिडी नहीं दी जाएगी. इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में तिलहन प्रसंस्करण और तेल निकालने को बढ़ावा दिया जाए.
तेल पेराई मिल लगाने के लिए इच्छुक किसान, सरकारी, निजी उद्योगों, कृषक उत्पादक समूह (FPO/VCP), तिलहन प्रसंस्करण में शामिल रजिस्टर्ड स्टार्टअप और सहकारी समितियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा जा रहा है. आवेदन करने के लिए आवेदकों को तेल मिल की पूरी जानकारी के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा.
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और तेल पेराई मिल लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.