स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी, किसान ऐसे करें आवेदन

स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी, किसान ऐसे करें आवेदन

बिहार सरकार प्रदेश में काफी तेजी से बागवानी को बढ़ावा दे रही है. सरकार राज्य के किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को स्ट्रॉबेरी फल की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है.

स्ट्रॉबेरी की खेतीस्ट्रॉबेरी की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 13, 2024,
  • Updated Jul 13, 2024, 2:17 PM IST

देश के किसान अब परंपरागत फसलों की खेती के अलावा बागवानी फसलों में भी काफी रुचि दिखा रहे हैं. इससे किसान को अच्छी इनकम भी हो रही है. वहीं राज्य सरकारों के स्तर से भी किसानों की मदद की जाती है. अब बिहार सरकार ने किसानों को बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, आमतौर पर ठंडे इलाकों में उगाई जाने वाली स्ट्रॉबेरी अब बिहार के खेतों में भी लहलहाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी देगी.

सरकार की इस पहल से न केवल किसानों को राज्य में बागवानी फसलों की खेती और रोजगार का नया विकल्प मिलेगा, बल्कि बाजार में स्ट्रॉबेरी की बढ़ती मांग भी पूरी होगी. आइए जानते हैं किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार प्रदेश में काफी तेजी से बागवानी को बढ़ावा दे रही है. सरकार राज्य के किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को स्ट्रॉबेरी फल की खेती के लिए  फिलहाल प्रति हेक्टेयर 8 लाख 40 हजार की लागत तय की गई है. इसमें किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी के तहत 3 लाख 36 हजार रुपये मात्र देने होंगे. एक किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर तक योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- यूपी में बढ़ेगा आम का उत्पादन, अब पेड़ों की छंटाई के लिए सरकारी विभाग से नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं स्ट्रॉबेरी की खेती

जाहिर है कि स्ट्रॉबेरी एक सर्द जलवायु वाली बागवानी फसल है, जिसके बेहतर उत्पादन के लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना बेहतर  माना जाता है. वहीं इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है, जिसमें रसायनों के बिना ही कार्बनिक पदार्थों के भरपूर वर्मी कंपोस्ट  का प्रयोग फायदेमंद रहता है. वहीं स्ट्रॉबेरी के बेहतर उत्पादन के लिए सीधा खेत में मेड़ बनाकर या फिर मल्च, लो टनल और पॉलीहाउस में भी उन्नत बीजों की बुवाई कर सकते हैं. इससे किसानों को काफी मुनाफा मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!