पॉलीहाउस तकनीक खेती में एक अहम भूमिका निभा रही है. खासकर बेमौसमी सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करने के लिए किसानों का ये बेस्ट ऑप्शन बनती जा रही है. पॉलीहाउस का उपयोग करने से किसान उन फसलों को भी आसानी से उगा पा रहे हैं जिसकी खेती वो मौसम के हिसाब से नहीं कर सकते. वहीं, इससे किसानों की अच्छी कमाई भी हो रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत पॉलीहाउस लगाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पॉलीहाउस की मदद से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस की मदद से फसलों की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसमें किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये पर 50 फीसदी यानी 468 रुपये दिया जाएगा. साथ ही सरकार इस पॉलीहाउस में जरबेरा, गुलाब, और उच्च मूल्य वाली सब्जी की खेती करने पर भी 50 की सब्सिडी देगी.
अगर आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस तकनीक से फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. दरअसल, इस तकनीक के इस्तेमाल से खेती करने में फसलों पर कीट का आक्रमण कम हो जाता है. साथ ही इस तकनीक से आप पूरे साल फलों, फूलों और सब्जियों की खेती आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा ड्रिप सिंचाई पानी का भी बचाव कर सकते है. साथ ही इसके इस्तेमाल से तेज हवा चलने पर भी फसलों को नुकसान नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:- तालाब बनाने पर 80 हजार से 1 लाख रुपये तक सब्सिडी दे रही राज्य सरकार, इन किसानों को मिलेगा फायदा
यदि आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस तकनीक की मदद से खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.