फल-फूल की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, जानिए कैसे आवेदन करके उठा सकते हैं लाभ

फल-फूल की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, जानिए कैसे आवेदन करके उठा सकते हैं लाभ

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार क्लस्टर में बागवानी योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को बागवानी करने के लिए सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है.

फल-फूल की खेती पर बंपर सब्सिडीफल-फूल की खेती पर बंपर सब्सिडी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 15, 2024,
  • Updated Aug 15, 2024, 11:33 AM IST

देश में किसानों की बेहतर आय के लिए किसानों को सरकार हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है. इसके लिए सरकार कि ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए क्लस्टर में बागवानी योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को अमरूद, आंवला, नींबू, बेल, पपीता, गेंदा का फूल और लेमन ग्रास के पौधे और पेड़ लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत गांव में न्यूनतम 25 एकड़ में उधानिकी फसल का पेड़ लगाने पर सब्सिडी दिया जाएगा. ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, क्लस्टर में बागवानी योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम में राज्य के किसानों को बागवानी करने के लिए सरकार एक लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से सब्सिडी दे रही है. ये सब्सिडी किसानों को दो किस्तों में दिया जाएगा. पहले किस्त में 65 हजार रुपये और दूसरे किस्त में 35 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके तहत किसानों को फलदार पौधे जैसे अमरूद, आंवला, नींबू, बेल, पपीता, गेंदा का फूल और लेमन ग्रास के पौधे लगाने होंगे. इससे किसानों की आय बढ़ेगी, खेती में सुधार होगा और कृषि में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

• किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
• किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
• यहां जाने के बाद आप उधानिक क्लस्टर में बागवानी योजना पर क्लिक करें.
• इसके बाद बागवानी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
• यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
• इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
• सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क

यदि आप बिहार के निवासी हैं और आप फल वाले पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!