Sarkari Yojana: स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 परसेंट की सब्सिडी, यहां करना होगा आवेदन

Sarkari Yojana: स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 परसेंट की सब्सिडी, यहां करना होगा आवेदन

अब बिहार के किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. किसान इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 परसेंट की सब्सिडीस्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगी 40 परसेंट की सब्सिडी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 13, 2023,
  • Updated Jul 13, 2023, 6:35 PM IST

देश के किसान अब परंपरागत फसलों की खेती के अलावा बागवानी फसलों में भी काफी रुचि दिखा रहे हैं. इससे किसान को अच्छी इनकम भी हो रही है. वहीं राज्य सरकारों के स्तर से भी किसानों की मदद की जाती है. अब बिहार सरकार ने किसानों को बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल आमतौर पर ठंडे इलाकों में उगाई जाने वाली स्ट्रॉबेरी अब बिहार के खेतों में भी लहलहाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा चलाई गई एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी देगी.

सरकार की इस पहल से न केवल किसानों को राज्य में बागवानी फसलों की खेती का नया विकल्प मिलेगा, बल्कि बाजार में स्ट्रॉबेरी की बढ़ती मांग भी पूरी होगी. आइए जानते हैं किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी.

40 प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार प्रदेश में काफी तेजी से बागवानी को बढ़ावा दे रही है. दरअसल सरकार राज्य के किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को स्ट्रॉबेरी फल की खेती के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है.

जानें कितनी है इकाई लागत

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत बिहार के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा इकाई लागत एक लाख 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर रखी गई है. यानी किसानों को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का सब्सिडी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- बिहार में नैनो यूरिया का छिड़काव और हुआ आसान, स्प्रे के लिए किसानों को फ्री में ड्रोन दे रही इफको

यहां कर सकते हैं आवेदन

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की ओर से दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं खेती

जाहिर है कि स्ट्रॉबेरी एक सर्द जलवायु वाली बागवानी फसल है, जिसके बेहतर उत्पादन के लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना बेहतर  माना जाता है. वहीं इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है, जिसमें रसायनों के बिना ही कार्बनिक पदार्थों के भरपूर वर्मी कंपोस्ट  का प्रयोग फायदेमंद रहता है. वहीं स्ट्रॉबेरी के बेहतर उत्पादन के लिए सीधा खेत में मेड़ बनाकर या फिर मल्च, लो टनल और पॉलीहाउस में भी उन्नत बीजों की बुवाई कर सकते हैं. इससे किसानों को काफी मुनाफा मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!