40 दिन में 1 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

40 दिन में 1 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान भारत योजना में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. कार्डधारक लोग किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल से प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा ले सकते हैं.

40 दिन में 1 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने40 दिन में 1 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 24, 2023,
  • Updated Dec 24, 2023, 4:23 PM IST

भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चलाई जाती है. इस योजना में किसानों और आम लोगों को 05 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई जाती है. आयुष्मान भारत योजना के कार्ड प्राप्त किसान इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. ऐसी ही सुविधाओं को देखते हुए पिछले 40 दिनों के अंदर देश के 1 करोड़ लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं है.

दरअसल इस आंकड़े की जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में दिया है. वहीं इस ट्वीट का रिपलाई करते हुए  पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा ये उत्साहवर्धक है.

पीएम मोदी ने की सराहना

आयुष्मान भारत योजना में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. कार्डधारक लोग किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल से प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा ले सकते हैं. ऐसी सुविधा ले रहे लोगों के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि “बहुत ही उत्साहित करने वाली जानकारी! विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भी तो यही है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे”.

क्या है आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के जरूरतमंद किसानों और आम लोगों के आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों का सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसलिए सरकार के द्वारा कार्ड बनाया जाता है.  ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.

योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

  • आयुष्मान भारत योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए 'New Registration' या'Apply' के टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना नाम, लिंग, आधार नंबर, राशन कार्ड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • ध्यान रखें जो भी जानकारी दर्ज करें वह सही होनी चाहिए और इसे क्रॉस चेक कर लें.
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
  • आवेदन सबमिट होने के बाद अधिकारी आपके एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे.
  • इसके बाद आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड आसानी से मिल जाएगा.

MORE NEWS

Read more!