Religious Tourism : छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़े स्थान बनेंगे धार्मिक पर्यटन केंद्र, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मिनी राम मंदिर

Religious Tourism : छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़े स्थान बनेंगे धार्मिक पर्यटन केंद्र, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मिनी राम मंदिर

यूपी का अयोध्या मॉडल, राजनीतिक तरक्की से लेकर सामाजिक विकास तक, हर क्षेत्र में हर किसी को मुनाफे का सौदा लग रहा है. अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के बाद अब भाजपा शासित राज्यों में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले में पुख्ता कार्ययोजना भी बना ली है.

छत्तीसगढ़ में राम से जुड़े स्थल बनेंगे पर्यटक स्थल (फोटो: साभार, छग सरकार)छत्तीसगढ़ में राम से जुड़े स्थल बनेंगे पर्यटक स्थल (फोटो: साभार, छग सरकार)
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Jan 23, 2024,
  • Updated Jan 23, 2024, 6:30 PM IST

दुनिया भर में Ecotourism से लेकर Village Tourism तक पर्यटन क्षेत्र से जुड़े तमाम स्वरूपों की संभावनाओं को टटोला जा रहा है. इस बीच भारत में Religious Tourism की अपार संभावनाओं का दोहन किया जा रहा है. इसमें केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन के मामले में अयोध्या मॉडल को पेश करके पर्यटन क्षेत्र के आयाम को व्यापक बनाने की पहल की है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थानों पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि पौराणिक कथाओं में छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना गया है. श्रीराम की मां कौशल्या कौशल राज की राजकुमारी थीं. उस समय का कौशल प्रदेश आज का छत्तीसगढ़ ही है. अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या की तर्ज पर रायपुर के पास राम मंदिर की Replica बनाने का भी फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ के भांजे हैं राम

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युगीन कौशल प्रदेश आज का छत्तीसगढ़ है. इस वजह से भगवान राम को छत्तीसगढ़ का भांजा माना जाता है. इस मान्यता का पालन करते हुए जब 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में 'हमर भांचा राम' कार्यक्रम आयोजित किए गए. रायपुर में आयोजित हुए 'हमर भांजा राम' कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े, उन स्थानों काे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें, अयोध्या में 20 हजार लोगों को नौकरियां मिलने का रास्ता खुला, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आएगा बूम

रायपुर में बनेगी राम मंदिर की रेप्लिका

छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की तर्ज पर रायपुर में भी Replica of Ram Temple बनाने की घोषणा की. अग्रवाल ने कौशल्या माता धाम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आयोजित रामोत्सव में कहा कि नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में भव्य और दिव्य राम मंदिर प्रतिकृति तैयार की जाएगी. यह अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की हूबहू प्रतिकृति होगी.

ये भी पढें, अब बरेली के इत्र से महकेगी अयोध्या नगरी, इस कारोबारी ने तैयार किया कस्तूरी इत्र और केसर धूप

अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या धाम की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कौशल्या माता धाम का भी विकास किया जाएगा. इसके लिए मास्टर प्लान बनाने सहित अन्य तैयारियां कर ली गई है. रामोत्सव में अग्रवाल ने माता कौशल्या पर आधारित विशेष डाक टिकट का विमोचन भी किया.

गौरतलब है कि प्राचीन समय का कोसल प्रदेश आज का छत्तीसगढ़ ही है. यहां भगवान राम की मां कौशल्या का जन्म स्थान होने के कारण चंदखुरी में कौशल्या मंदिर होने के अलावा निषादराज और माता शबरी से जुड़े स्थल भी हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्रभु राम ने अपने वनवास काल में सरगुजा से लेकर बस्तर तक विभिन्न स्थानों का प्रवास किया था. उन्होंने अपने 14 वर्ष के वनवास में लगभग 10 साल छतीसगढ़ में बिताए थे. इस दौरान प्रभु श्री राम को माता शबरी ने चख कर मीठे बेर खिलाए थे.

MORE NEWS

Read more!