Ladli Behna Yojana: 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की किस्‍त जारी, कुल 1573 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana: 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की किस्‍त जारी, कुल 1573 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana 18th Installment: मध्‍य प्रदेश सरकार की लोकप्र‍िय लाडली बहना योजना की आज 18वीं किस्‍त जारी की. योजना के तहत हर लाभार्थी महि‍ला के खाते में 1250 रुपये भेजे गए. सीएम मोहन यादव ने आज इंदौर के नेहरू स्‍टेडियम से 1573 करोड़ रुपये मह‍िलाओं के खाते में भेजे. इसके अलावा सीएम ने एलपीजी स‍िलेंडर के लिए 55 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 333 करोड़ रुपये भी जारी किए.

लाडली बहना योजना की 18वीं किस्‍त आज होगी जारीलाडली बहना योजना की 18वीं किस्‍त आज होगी जारी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 09, 2024,
  • Updated Nov 09, 2024, 6:58 PM IST

मध्य प्रदेश में महिलाओं के आर्थ‍िक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. इन्‍हीं में से एक लाडली बहना योजना बहुत ही कम समय में इतनी लोकप्रि‍य हो गई है कि कई राज्‍यों में इसकी तर्ज पर महिलाओं को आर्थ‍िक सहायता दी जा रही है. इसी क्रम में आज मध्‍य प्रदेश में इस योजना की राशि मह‍िलाओं के खाते में भेजी गई. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देर शाम 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1573 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. योजना के तहत हर महिला लाभार्थी के खाते में 1250 रुपये भेजे गए.

खाते में आएंगे 1250 रुपये

सीएम एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसके अलावा 55 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थ‍ियों को 333 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई. सीएम राज्‍य की आर्थ‍िक राजधानी इंदौर के नेहरू स्‍टेडियम से यह राशि जारी की. 

ये भी पढ़ें - MP News: स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर बदला सुशीला का जीवन, कमाई बढ़ने के साथ बनी खास पहचान

पिछले साल बढ़ाएं गए थे 250 रुपये

बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत अब तक जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक कुल 17 किस्तें दी जा चुकी हैं. इसके अलावा अगस्त 2023 और अगस्‍त 2024 में (दो बार) लाडली बहनों को 250 रुपये अतिरिक्‍त विशेष आर्थिक सहायता के रूप में पैसे दिए गए है. योजना की शुरुआत के समय मह‍िलाओं को एक हजार रुपये महीना किस्‍त के रूप में दिए जाते थे, जिसे अक्टूबर 2023 से 250 रुपये बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है.

योजना ने पूरे देश में सुर्खियां बटाेरी

मध्‍य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई यह योजना पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है. उस समय सरकार ने किस्‍त की राशि 3000 रुपये तक बढ़ाने की बात कही थी. हालांकि, अभी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये प्रतिमाह भेजे जा रहे हैं.

पैसे नहीं बढ़ाए जाने पर कांग्रेस हमलावर

किस्‍त की राशि को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है‍ कि‍ भाजपा झूठे वादे करके सत्‍ता में आई है. इन्‍होंने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पूरा नहीं किया है.  

61 हजार युवाओं को मिली नौकरी: CM

इससे पहले मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने एक्‍स हैंडल के माध्‍यम से हजारों युवाओं को रोजगार दिए जाने की जानकारी दी. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में बताया कि प्रदेश में अप्रैल 2023 से जून 2024 तक 616 जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 61 हजार आवेदकों को पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी के ऑफर लेटर दिए जा चुके हैं.

MORE NEWS

Read more!