हर साल 36000 रुपये देगी मध्य प्रदेश सरकार, महिला किसान ऐसे उठा सकती हैं लाभ

हर साल 36000 रुपये देगी मध्य प्रदेश सरकार, महिला किसान ऐसे उठा सकती हैं लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में एक प्रोग्राम में कहा, (मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत) 12,000 रुपये की वार्षिक राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 36,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा. इससे प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभान्वित होंगी और उनका आर्थिक सशक्तीकरण बढ़ेगा.

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से महिला किसानों को भी लाभ मिलता हैमध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से महिला किसानों को भी लाभ मिलता है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 30, 2023,
  • Updated Jun 30, 2023, 1:21 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Behna scheme) के तहत महिला लाभार्थियों को दिए जाने वाले 1,000 रुपये हर महीने चरणबद्ध तरीके से तीन गुना बढ़ाए जाएंगे. इसका मतलब हुआ कि अभी जिन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिल रहे हैं, उसे भविष्य में बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया जाएगा. इस तरह साल में 36,000 रुपये की राशि महिलाओं को दी जाएगी. इसमें वो महिलाएं भी शामिल हैं जो खेती-बाड़ी के काम में जुड़ी हैं. करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को कवर करने वाली इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में एक प्रोग्राम में कहा, "(मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत) 12,000 रुपये की वार्षिक राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 36,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा." इस दौरान उन्होंने हिट गीत 'फूलों का तारों का' की कुछ पंक्तियां भी गाईं. पुराने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का यह गाना भाई-बहन के बीच के प्यार को बयां करता है.

ये भी पढ़ें: PM-PRANAM: क्या है पीएम-प्रणाम योजना, क‍िसानों को क्या होगा फायदा? 

क्या कहा मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना उन्हें (महिलाओं) आत्मनिर्भर बनाएगी और महिलाओं को अपने मायके जाने के लिए (पैसे के लिए) अपने पति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि मध्य प्रदेश में 5,39,87,876 वोटर्स में से 2,60,23,733 महिलाएं हैं. अपने भाषण के दौरान चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि वे देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने विजयपुर में आयोजित समारोह में कहा, ''प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नौ स्वर्णिम वर्षों में, हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और दुनिया का सिरमौर बन गया है.'' इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे. चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां कूनो राष्ट्रीय उद्यान में महत्वाकांक्षी चीता पुनरुत्पादन परियोजना शुरू की है, जो राज्य के पिछड़े चंबल क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी.

किसे मिलेगा स्कीम का लाभ

  1. केवल मध्य प्रदेश की महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं
  2. बहना का शादी-शुदा होना जरूरी है
  3. 23 से 60 साल तक आयु वाली महिला इस योजना का लाभ ले सकती है
  4. गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाएं स्कीम का लाभ ले सकती हैं
  5. स्की में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं शामिल हैं
  6. उसी महिला को स्कीम का लाभ मिलेगा जिसके परिवार की सालाना आय ढाई लाख से कम हो
  7. महिला के परिवार में पांच एकड़ से अधिक कृषि जमीन नहीं होनी चाहिए
  8. महिला के घर में किसी तरह का चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए

ये भी पढ़ें: गन्ना क‍िसानों को सरकार की सौगात, अब 315 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा एफआरपी

स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

  • महिला को अपनी आईडी जमा करनी होगी
  • आधार कार्ड जो कि बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
  • जमा की जाने वाली आईडी की ई-केवाईसी
  • मोबाइल नंबर जिस पर अप्लाई करते वक्त ओटीपी आएगा

MORE NEWS

Read more!