छत्तीसगढ़ में महिला किसानों के लिए खास स्कीम शुरू, इनकम बढ़ाने में मिल रही मदद

छत्तीसगढ़ में महिला किसानों के लिए खास स्कीम शुरू, इनकम बढ़ाने में मिल रही मदद

बलरामपुर की महिला किसानों का कहना है कि बागवानी विभाग से मिली शहद निकालने वाली मशीनों से उन्हें बहुत फायदा हुआ है. उन्हें मधुमक्खीपालन की ट्रेनिंग तो मिली है, बागवानी विभाग से शहद निकालने वाली मशीन भी मिली है. इससे वे शहद निकाल कर बाजार में बेच रही हैं और कमाई कर रही हैं.

मधुमक्खीपालन से महिला किसानों की बढ़ी कमाई (फोटो साभार-ANI)मधुमक्खीपालन से महिला किसानों की बढ़ी कमाई (फोटो साभार-ANI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 07, 2023,
  • Updated Jan 07, 2023, 12:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में महिला किसानों के लिए एक खास मिशन शुरू किया गया है. यह मिशन मधुमक्खीपालन (beekeeping) का है. इसे राष्ट्रीय बागवानी मिशन (national horticulture mission) के अंतर्गत शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत मधुमक्खीपालन से जुड़ीं महिला किसानों को शहद निकालने वाली मशीन दी जा रही है. जो महिलाएं मधुमक्खीपालन के काम में लगी हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के बगवानी विभाग ने ऐसी मशीनें दी हैं. अन्य महिलाएं भी इस स्कीम का लाभ लेकर अपनी इनकम बढ़ा रही हैं. यह मशीन शहद निकालने में मदद करती है. फिर उस शहद को बेचकर महिला किसान अपनी कमाई बढ़ा रही हैं. 

बलरामपुर के जिला पंचायत के सीईओ ने ANI से इस मिशन के बारे में कहा, महिला किसानों को शहद निकालने वाली मशीन दी गई है. इससे कामकाजी महिलाओं की इनकम बढ़ाने में मदद मिलेगी. मधुमक्खीपालन के पहले सीजन में 600-700 किलो शहद निकाले जाने की उम्मीद है. इस दिशा में काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड, शीतलहर और कोहरे का कहर, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बलरामपुर की कई महिलाओं को मधुमक्खीपालन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे महिलाओं के स्वयं सहायता समूह भी जुड़े हुए हैं. इसी में एक है बलरामपुर का रोशनी महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप जो कि 'आदर्श गोथन' संस्था से जुड़ा है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के सहयोग से जबार ग्राम पंचायत में रोशनी महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्यों को मधुमक्खीपालन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे महिला किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इस ग्रुप की महिलाओं का कहना है कि पहले उनके पास कोई काम नहीं था, लेकिन स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें कई फायदे हुए हैं. महिलाएं जब से आदर्श गोथन से जुड़ी हैं तब से उनका सबकुछ अच्छा चल रहा है. कमाई भी आ रही है क्योंकि उन्हें मधुमक्खीपालन से मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें: केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम, क‍िसानों को होगा बड़ा फायदा 

एक महिला लाभार्थी ने ANI से कहा, आदर्श गोथन ने हमें मधुमक्खीपालन में कई मौके दिए हैं जिससे हमारी वित्तीय स्थिति सुधरी है. रोशन महिला स्वयं सहायता समूह में कुल 11 महिला किसान हैं. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत शहद निकालने वाली मशीन मिली है जिससे हम शहद का काम कर रहे हैं. इस मशीन से हम शहद निकालते हैं और पिछले एक साल से बाजार में बेच रहे हैं. इससे हमें रुपये-पैसे का फायदा हो रहा है. महिला ने कहा, बागवानी विभाग हमें ट्रेनिंग देता है और मधुमक्खीपालन से संबंधित और भी मदद मुहैया कराता है.

MORE NEWS

Read more!