पीएम मोदी ने बिहार को दी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की सौगात, पूर्णिया में बोले- मेरी सरकार ने मखाना को दी प्राथमिकता

पीएम मोदी ने बिहार को दी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की सौगात, पूर्णिया में बोले- मेरी सरकार ने मखाना को दी प्राथमिकता

आज बिहार के पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वायदा किया था. केंद्र सरकार ने कल ही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है.

pm narendra modi purnia visit seemanchal bihar election strategypm narendra modi purnia visit seemanchal bihar election strategy
क‍िसान तक
  • पूर्णिया,
  • Sep 15, 2025,
  • Updated Sep 15, 2025, 6:57 PM IST

आज बिहार के पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वायदा किया था. केंद्र सरकार ने कल ही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मखाना किसानों को अच्छी कीमत मिले, इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. मखाना सेक्टर के विकास के लिए हमारी सरकार ने करीब पौने 500 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूर किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार में अपने शासनकाल के दौरान कथित कुशासन के लिए राजद और कांग्रेस की आलोचना की और दावा किया कि माताएं और बहनें आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें करारा जवाब देंगी.

'देश के एविएशन मैप पर पूर्णिया'

पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है. आज पूर्णिया से हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं. कोलकाता से विलंब से पूर्णिया पहुंचने के लिए क्षमा याचना करता हूं. हम लोग 3 करोड़ नए घर बनाने का काम कर रहे हैं. जब तक हर गरीब को घर नहीं मिल जाता है तबतक मोदी रुकने और थकने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग 5 महीने से भी कम समय में बनाया गया है. पूर्णिया अब देश के एविएशन मैप पर आ गया है. देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है.

'कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है'

इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकारों के कुशासन का खामियाजा सीमांचल क्षेत्र को उठाना पड़ा है. पिछली सरकारों ने मखाने की भी उपेक्षा की और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की. मेरी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी है. मखाना बोर्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार की प्रगति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास कार्य कांग्रेस और राजनीति को नहीं पच रहा है. राजद की सहयोगी कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. ऐसी मानसिकता वाले लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते हैं. जिनको अपनी तिजोरी भरने की फिक्र हो, वो गरीब के घर की चिंता क्यों करें.

"घुसपैठियों को बचाने के लिए नारा लगा रहे..."

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार 100 पैसा भेजते हैं तो 85 पैसा बीच में ही लूट लिया जाता है. लालटेन जलाकर पंजा उन पैसे को हाथ मारता था और 85 पैसा मार देते थे. सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. बिहार बंगाल असम में कई लोग अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पीएम ने कहा कि वोट बैंक के स्वार्थ के कारण कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हुए हैं और उन्हें बचाने में जुटे हुए हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए नारा लगा रहे हैं और यात्रा निकाल रहे हैं. यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दाव पर लगाना चाहते हैं.

'घुसपैठ पर ताला लगाना मोदी की गारंटी'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं पूर्णिया की धरती से राजद और कांग्रेस को अच्छे से समझा देना चाहता हूं कि कान खोलकर मेरी बात सुन लो. जो भी घुसपैठियों हैं, उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए सरकार की पक्की जिम्मेदारी है. जो नेता बचाव में खड़े हैं और घुसपैठियों को बचाने के लिए मैदान में आ गए हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं कि आप घुसपैठियों को बचाने के लिए जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को हटाने के लिए काम करते रहेंगे. जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं वह सुन लें, भारत में भारत का कानून चलेगा और घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी. यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्यवाही भी होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देख कर रहेगा. 

ये भी पढ़ें-
एमपी के श्योपुर में खाद वितरण केंद्र पर किसानों का हंगामा, जम कर किया पथराव
खाद के लिए नहीं थम रही मारामारी! एमपी के मुरैना में उर्वरक वितरण केंद्र पर झड़प, तीन किसान घायल

 

MORE NEWS

Read more!