संगम नगरी प्रयागराज में लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी में तरह तरह के फूलों ने लोगों के मन को मोह लिया. पुष्प प्रदर्शनी देखने आए लोग फूलों के बीच आकर काफी खुश दिखाई दिए. लोगों ने फूलों के बीच सेल्फी लेकर अपनी अपनी तश्वीरें भी खिंचवाई.
यह मंडल स्तरीय फल शाक भाजी और फूलों की प्रदर्शनी चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में दो दिनों के लिए लगाई गई है. इसमें कई जगहों से आए किसानों और फूल प्रेमियों ने आकर जानकारी हासिल की. लोग इस फूल प्रदर्शनी को देखकर काफी उत्साहित दिखे.
इस प्रदर्शनी में गेंदा, गुलाब, अलग-अलग तरह के कैक्टस और कई वेराइटी के फूलों को रखा गया था. वहीं फल, शाक-भाजी और पुष्प प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग भी प्रकृति के बीच अपने को पाकर बेहद खुश नजर आए.
लोगों ने एक ही जगह पर कई वेरायटी के फूलों को देखकर न केवल उसकी खूबसूरती को निहारा, बल्कि लोगों ने इस आयोजन की जमकर तारीफ भी की. लोगों की मांग है कि ऐसी प्रदर्शनियां हमेशा लगनी चाहिए.
यह पुष्प प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए लगाई गई है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इसके बाद इस फ्लावर शो के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. जिसका प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा.
चंद्रशेखर आजाद पार्क में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी को देखने बच्चे बूढ़े और जवान सभी आ रहे हैं. इस प्रदर्शनी मैं अलग-अलग के फूल लगे हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.
इस प्रदर्शनी में फूलों से हाथी की कलाकृतियों को बनाया गया है, तितलियां बनाई गई हैं और फूलों के बीच सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. इन जगहों पर लोग आकर अपनी सेल्फी ले रहे हैं और इस पल को यादगार बना रहे हैं.
आजकल बागवानी फसलों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इसी बागवानी में फूलों की खेती भी आती है जिससे किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. फूलों के अलावा बागवानी में सब्जियों की खेती भी शामिल है जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है.(रिपोर्ट/पंकज श्रीवास्तव)