हनी मिशन योजना में 300 लाभार्थियों को बांटे हनी बॉक्स, 21000 करोड़ की सब्सिडी जारी

सरकारी स्कीम

हनी मिशन योजना में 300 लाभार्थियों को बांटे हनी बॉक्स, 21000 करोड़ की सब्सिडी जारी

  • 1/7

राजस्थान के करौली में रविवार को ग्राम उद्योग विकास योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र एकोरासी हिंडौन सिटी में मधुमक्खी पालन के लिए हनी बॉक्स का वितरण किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज राजोरिया और खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 300 मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी कॉलोनी सहित हनी बी बॉक्स का वितरण किया. इस दौरान खादी कारीगर संवाद, वर्कशेड स्वीकृत कार्यक्रम, पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मार्जिन मनी अनुदान का वितरण किया गया.

  • 2/7

करौली धौलपुर के सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने समारोह में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग एक नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है. खादी ग्रामद्योग युवाओं में स्वरोजगार की मानसिकता को बढ़ाना देने के लिए काम कर रहा है, जिससे उनमें नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने की इच्छा प्रबल हो.

  • 3/7

सांसद डॉ. राजोरिया ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग की हनी-मिशन योजना के तहत आकांक्षी जिला करौली के 30 लाभार्थियों को 300 बी-बॉक्स, मधुमक्खी कॉलोनी और धौलपुर जिले के 20 लाभार्थियों को 200 बी-बॉक्स वितरित किए गए. इस योजना के तहत कुल 32.05 लाख रुपये का बजट आवंटित है.

  • 4/7

खादी ग्रामोद्योग आयोग की वर्कशेड योजना के तहत 30 बुनकर कारीगरों को 1,20,000/- रुपये प्रति कारीगर और एक समूह वर्कशेड परियोजना के तहत 18 लाख रुपये दिए गए हैं. इस प्रकार इस योजना में कुल 48 लाख की मुफ्त सहायता उपलब्ध कराई गई है.

  • 5/7

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें आठ लाख से अधिक प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जा चुके हैं. इसी कार्यक्रम में लगभग 21000 करोड़ रुपये से भी अधिक की मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में वितरित की गई है. इससे लगभग 68 लाख से ज्यादा लोगों को देश भर में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं.

  • 6/7

देश में रोजगार बढ़ाने और मीठी क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालकों की आय बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी के लिए केवीआईसी ने हनी मिशन लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत 17,570 मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया गया है. मधुमक्खी कॉलोनी के साथ-साथ 1.75 लाख मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया जा चुका है.

  • 7/7

इस कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार, डिप्टी सीईओ जे.के. गुप्ता, स्टेट डायरेक्टर डॉ. राहुल मिश्रा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एस.के. जैन, संजीव पोसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी, आमजन और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.(इनपुट/गोपाल लाल)