एसी में बैठना कोई पाप नहीं-पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमलावर किसान संगठन

एसी में बैठना कोई पाप नहीं-पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हमलावर किसान संगठन

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों किसान नेताओं और संगठनों पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्‍होंने कहा कि किसान नंगल विरोध स्थल पर नहीं आते क्योंकि यहां एयर कंडीशंड (एसी) ट्रॉलियां नहीं हैं. उनका कहना था कि बिना एसी के उनके लिए यह मुश्किल है.  

Punjab CM Bhagwant Mann Punjab CM Bhagwant Mann
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • May 13, 2025,
  • Updated May 13, 2025, 8:10 PM IST

पिछले दिनों पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने हर‍ियाणा को पानी देने के विवाद में किसान संगठनों पर हमला बोला था. अब किसान संगठनों के साथ-साथ पर्यावरणविदों ने पंजाब के किसान समुदाय पर सीएम मान के हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. किसान संगठनों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने हमले के जरिए किसानों और बाकी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी 'नापसंदगी' दिखाई है जो किसान समुदाय और राज्य से जुड़े पानी के मसलों के लिए लड़ रहे हैं. 

सिर्फ धरना देने तक सीमित है सोच 

रविवार को नंगल में भाखड़ा ब्यास मैनेजिंग बोर्ड (एमबीएमबी) के ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मान ने कहा था, 'किसान संगठन अब कहां हैं? उन्होंने पंजाब के पानी को बचाने के लिए एक भी बयान जारी नहीं किया है. लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है, हम अकेले ही लड़ेंगे.' मान ने कहा था कि किसानों की सोच सिर्फ धरना देने और हाइवे को ब्‍लॉक करने तक ही सीमित है. मान के शब्‍दों में, 'उन्हें यहां आना चाहिए था लेकिन हमें उनकी कोई जरूरत नहीं है. उन्हें हमारे पास आना चाहिए हम उनके खेतों के लिए पानी बचा रहे हैं. वो खुद को पानी के रक्षक कहते थे लेकिन पानी के रक्षक अब कहां हैं?'

पंजाब चुका रहा बड़ी कीमत!  

मान यही नहीं रुके और उन्‍होंने किसान नेताओं और संगठनों पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्‍होंने कहा कि किसान इस विरोध स्थल पर नहीं आते क्योंकि यहां एयर कंडीशंड (एसी) ट्रॉलियां नहीं हैं. उनका कहना था कि बिना एसी के उनके लिए यह मुश्किल है.  सीएम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कीर्ति किसान यूनियन के नेता राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला ने कहा, 'हमने 2022 में बांध सुरक्षा अधिनियम और बीबीएमबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने बांध सुरक्षा अधिनियम को गंभीरता से नहीं लिया. अब पंजाब इसकी कीमत चुका रहा है.' 

'सीएम खुद एसी में रहते हैं' 

वहीं किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'किसान अपने अधिकारों के लिए गर्मियों में चिलचिलाती धूप या सर्द रातों में विरोध प्रदर्शन करने की परवाह नहीं करते हैं. एसी का प्रयोग करना कोई पाप नहीं है क्योंकि सीएम भी हर समय एसी में रहते हैं. हम नियमित रूप से पानी का मुद्दा उठाते आए हैं. सीएम जनता को गुमराह कर रहे हैं.' पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन पब्लिक एक्शन कमेटी (पीएसी) मत्तेवाड़ा ने बुड्डा दरिया कार्यकर्ताओं के खिलाफ सीएम की टिप्पणियों का जोरदार खंडन किया. संगठन ने सीएम मान की सरकार को  'पाखंडी और लापरवाह' करार दिया है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!