
केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में किसानों के हित में मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू किया है और किसानों से कुल लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर MSP पर खरीद की जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम किसानों से लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर MSP पर फसल खरीद रहे हैं और कई फसलों में इससे भी अधिक दाम दिए जा रहे हैं.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि UPA सरकार ने तो लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने से भी इनकार कर दिया था, जबकि मौजूदा सरकार इसमें रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर चुकी है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती और हम आह भी भरते हैं तो बदनाम कर दिए जाते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार रिकॉर्ड मात्रा में MSP पर खरीद कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसके प्राण हैं. कृषि और किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने सदन में आंकड़े पेश करते हुए बताया कि साल 2004 से 2014 के बीच खरीफ की केवल 46.89 करोड़ मीट्रिक टन खरीद हुई थी, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह बढ़कर 81.86 करोड़ मीट्रिक टन तक पहुंच गई है.
इसी तरह, रबी फसलों की खरीद पहले 23.02 करोड़ मीट्रिक टन थी, जिसे बढ़ाकर 35.40 करोड़ मीट्रिक टन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि तिलहन और दलहन की खरीद भी कई गुना बढ़ाई गई है, ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा और उचित दाम मिल सके.