सोशल मीडिया पर टिकैत को धमकी देने वाला वीडियो वायरल, 5 लाख रुपये का रखा इनाम

सोशल मीडिया पर टिकैत को धमकी देने वाला वीडियो वायरल, 5 लाख रुपये का रखा इनाम

सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद BKU कार्यकर्ताओं का थाने में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Rakesh Tikait gets death threatRakesh Tikait gets death threat
संदीप सैनी
  • Muzaffarnagar ,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 11:40 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक व्यक्ति जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में धमकी देने वाला शख्स खुद को भारतीय किसान यूनियन (अटल) का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी बता रहा है.

वीडियो में वह व्यक्ति कहता है कि जो कोई भी राकेश टिकैत का सर कलम करेगा, उसे भारतीय किसान यूनियन अटल की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने राकेश टिकैत को देशद्रोही और आतंकवादी तक कह डाला. उसने उन्हें "स्लीपर सेल" के रूप में काम करने वाला बताया.

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा

इस वीडियो के वायरल होते ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. किसान नेता राकेश टिकैत को मिली इस धमकी के विरोध में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के मुज़फ्फरनगर ज़िला अध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन किया और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: हमारा मंत्र है एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम... बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की धमकियाँ न केवल राकेश टिकैत की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि किसानों के आंदोलन और उनके अधिकारों को भी दबाने की साज़िश का हिस्सा हैं.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच

पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: खरीफ में खेती के लिए बेस्ट है मूंग की ये वैरायटी, यहां मिलेगा सस्ते में ऑनलाइन बीज

वीडियो में क्या है?

आपको बता दें वीडियो में राकेश टिकैत को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाला खुद को BKU अटल का अध्यक्ष बताता है. साथ ही उसने इनाम की घोषणा भी की है. मारने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह वीडियो और उस पर किसानों की प्रतिक्रिया अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. किसान संगठन ने साफ किया है कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान आंदोलन जारी रहेगा.

MORE NEWS

Read more!