ब‍िहार पहुंचे राहुल गांधी,  उठाया क‍िसानों की कर्जमाफी और कृष‍ि उपज के दाम का मुद्दा 

ब‍िहार पहुंचे राहुल गांधी,  उठाया क‍िसानों की कर्जमाफी और कृष‍ि उपज के दाम का मुद्दा 

पूर्णिया में किसानों को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा क‍ि हमने अपने शासन में क‍िसानों के 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ क‍िया, कृष‍ि उपज सही दाम द‍िलाया. भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन कर रही है केंद्र सरकार. संसद में उठाउंगा मुद्दा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 30, 2024,
  • Updated Jan 30, 2024, 4:47 PM IST

अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में हैं. मंगलवार को उन्होंने पूर्णिया में किसानों की समस्याओं पर उनसे बात की. उन्होंने कहा क‍ि मैं यहां खोखली बातें नहीं कर रहा हूं. हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए थे. जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार थी तो हमने क‍िसानों को उनकी कृष‍ि उपज का सही दाम द‍िया. इसलिए, मैं कह रहा हूं क‍ि हमने काम किया है. हम आने वाले समय में भी काम करेंगे. गांधी ने क‍िसानों की जमीन अध‍िग्रहण से जुड़े मुद्दों और सवालों को संसद में उठाने का भरोसा द‍िलाया. 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि जो भी राजनीतिक नेता किसानों की जमीन की रक्षा के बारे में बात करेगा, उस पर मीडिया चौबीसों घंटे हमला करेगा. यहां भारत सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन कर रही है. मैं आपके लिए संसद में यह मुद्दा उठा सकता हूं. आपको गारंटी नहीं दे सकता कि पीएम मोदी इस बारे में कुछ करेंगे, लेकिन मैं आपके लिए यह मुद्दा उठा सकता हूं. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपके लिए काम करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल

हमने क‍िसानों का कर्ज माफ किया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया के सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल की. इस दौरान कई किसानों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी. भूमि अधिग्रहण मामले पर उन्होंने कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे. किसानों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि खोखली बातें नहीं कर रहा हूं. हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था.

मखाना क‍िसानों का मुद्दा उठाया 

हमारी सरकार रहते हुए हमने किसानों को उपज का सही दाम भी दिलाया था. हमारी सरकार ने किसानों के हित के लिए काफी काम किए हैं. आने वाले समय में भी हम किसानों के हित में काम करेंगे. किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार किसानों की जरूरतों का ध्यान नहीं रखती है.उन्होंने मखाना किसानों को लेकर कहा कि अमेरिका में यहां के गया का मखाना पंद्रह सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि यहां के किसानों को ढाई सौ रुपये प्रति किलो दाम मिल रहा है. यह किसानों के लिए आर्थिक नुक़सान है. इस पर कोई बात नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: महाराष्ट्र की इन चार मंड‍ियों में स‍िर्फ 1 रुपये क‍िलो रह गया प्याज का दाम, आवक ने भी तोड़ा र‍िकॉर्ड

 

MORE NEWS

Read more!