असम में कई लखपति दीदियों की कमाई 10 लाख तक पहुंची, कृषि मंत्री शिवराज ने कही ये बात

असम में कई लखपति दीदियों की कमाई 10 लाख तक पहुंची, कृषि मंत्री शिवराज ने कही ये बात

देशभर में करोड़ों महिलाएं केंद्र की लखपति दीदी योजना से जुड़कर सालाना 1 एक लाख रुपये से ज्‍यादा की आय कमा रही हैं. साथ ही वे अपने घर के कामकाज भी कर रही हैं. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने असम के नागांव में लखपति दीदियों से मुलाकात की. यहां उन्‍होंने कहा कि असम में कई लख‍पति दीदियों की आय 10 लाख तक पहुंच गई है. अब वे मिल‍ियन दीदी बन गई हैं.

assam Lakhpati didi shivrajassam Lakhpati didi shivraj
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 17, 2025,
  • Updated May 17, 2025, 10:43 PM IST

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने पूर्वोत्तर दौरे के तीसरे और अंतिम दिन असम में नागांव जिले के भेलुगुड़ी में स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लखपति दीदियों से बातचीत करते हुए अपने और उनके अनुभव साझा किए और सशक्तिकरण की प्रेरक कहानियां सुनीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिला है. चौहान ने इस दौरान कहा कि राज्‍य में कई लखपति दी‍दियों की कमाई सालाना 10 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं और वे मिल‍ियन दीदी बन गई हैं.

पीएम और सीएम को दिया धन्‍यवाद

चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व शर्मा को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में असम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का काम बहुत अच्छा चल रहा है. आगे हमारा संकल्प है कि हर गरीब परिवार की बहन स्वयं सहायता समूह से जुड़े. अलग-अलग व्यवसाय के जरिए जीविकोपार्जन करें.

लोकल फॉर वोकल का किया जिक्र

असम में असीम क्षमता है. यहां के लोकल उत्पाद, हल्दी से लेकर मिर्ची तक हर उत्पाद को प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के जरिए बढ़ाकर स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जा सकती है. यहां की महिलाएं इस दिशा में तेजी से बढ़ भी रही हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘लोकल फॉर वोकल’ विजन सार्थक हो रहा है. 

यहां 'मिल‍ियन दीदी' मिल गई: शिवराज

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कल मैं काजीरंगा में था. वहां अदरक की प्रोसेसिंग का काम देखा, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी देखी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के कामकाज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि कई लखपति दीदियों की आमदनी यहां 10 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गई है. मैं आपको हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं. यहां मिलियन दीदी मिल गई जो एक साल में 10 लाख रुपये कमा रही हैं. 

'साढ़े आठ लाख महि‍लाएं लखपति दीदी बनीं'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उचित प्रशिक्षण और बैंक लिंकेज के कारण 8 लाख 50 हजार दीदियां असम में लखपति दीदी बन गई हैं और जो अन्य 33 लाख बहनें, स्वयं सहायता समूहों में काम कर रही हैं, उन्हें भी जल्द ही लखपति दीदी बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर प्रयास जारी है.

MORE NEWS

Read more!