'हरियाणा-पंजाब के लोगों को बांटने का काम न करें,' हरियाणा के CM ने भगवंत मान पर बोला हमला

'हरियाणा-पंजाब के लोगों को बांटने का काम न करें,' हरियाणा के CM ने भगवंत मान पर बोला हमला

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा पानी को लेकर विवादित टिप्पणी करना गलत है. वे इस प्रकार के बयान देकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

Nayab Singh Saini verbal attack on Bhagwant Mann over water distributionNayab Singh Saini verbal attack on Bhagwant Mann over water distribution
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 06, 2025,
  • Updated May 06, 2025, 9:19 PM IST

पंजाब और हरियाणा में नदी के पानी को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब के सीएम ने हरियाणा को ‘अधिकार’ से ज्‍यादा पानी देने से मना कर दिया. उनका कहना है कि हरियाणा को उसके हिस्‍से का पूरा पानी पहले ही दिया जा चुका है, ऐसे में वह इससे ज्‍यादा नहीं दे सकते. मामले को लेकर दोनों तरफ से पत्र लिखकर तो कभी मीडिया के सामने दोनों राज्‍यों के नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी. अब इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा पानी को लेकर विवादित टिप्पणी करना गलत है.

पंजाब के सीएम लोगों में मतभेद पैदा कर रहे: सैनी

सीएम ने कहा कि इस प्रकार के बयान देकर वे लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें तो पंजाब के लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए. लेकिन, वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सैनी आज चंडीगढ़ में अपने निवास संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब भाई-भाई हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री लोगों में मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

'पंजाब की जनता करेगी AAP का सूपड़ा साफ'

उन्होंने कहा कि मान सरकार को किसानों के हित के लिए काम करना चाहिए, उन्हें किसानों को गारंटी देनी चाहिए कि वे उनकी फसल को एमएसपी पर खरीदेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं किया, बल्कि मान सरकार ने किसानों पर लाठी चलवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी पार्टी का दिल्ली के लोगों ने सूपड़ा साफ किया है, उसी प्रकार आने वाले समय में पंजाब के लोग भी इस पार्टी का सूपड़ा साफ करने का काम करेंगे.

मह‍िला सम्‍मान राश‍ि का उठाया मुद्दा

नायब सिंह सैनी ने पंजाब की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब की सरकार ने महिलाओं से 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उस वायदे को पूरा नहीं किया. यहां तक कि इस बार के बजट में भी कोई प्रावधान नहीं किया. वे केवल वोट की राजनीति करने का काम करते हैं, जबकि हरियाणा में हमारी डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता देने का संकल्प किया था और इस संकल्प को पूरा करते हुए हमने इसी वर्ष के बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

लाडवा क्षेत्र के विकास पर बोले सीएम सैनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के तीन गुणा गति से विकास कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि लाडवा क्षेत्र में भी थोड़े से समय में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं. अब इस क्षेत्र के लिए आने वाले समय में बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि वे हर समय जनता के लिए न केवल उपलब्ध हैं, बल्कि उनके लिए समर्पित भाव से कार्य भी कर रहे हैं. संत कबीर कुटीर के दरवाजे प्रदेश की जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं. मैं आपका सेवक हूं और प्रदेश के हर नागरिक की समस्या का निदान करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है.

MORE NEWS

Read more!