Haryana Chunav News: हिसार से परिवार के सदस्‍य को मैदान में उतारना चाहते हैं सांसद नवीन जिंदल, क्‍या करेगी बीजेपी?

Haryana Chunav News: हिसार से परिवार के सदस्‍य को मैदान में उतारना चाहते हैं सांसद नवीन जिंदल, क्‍या करेगी बीजेपी?

कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और जिंदल इंडस्‍ट्रीज के मुखिया नवीन जिंदल  आने वाले दिनों में पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि जिंदल आने वाले विधानसभा चुनावों में हिसार से परिवार के किसी सदस्‍य के लिए टिकट की मांग कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित तौर पर पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

10 साल बाद होगी सदन में नवीन जिंदल की वापसी 10 साल बाद होगी सदन में नवीन जिंदल की वापसी
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jul 26, 2024,
  • Updated Jul 26, 2024, 10:01 PM IST

कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और जिंदल इंडस्‍ट्रीज के मुखिया नवीन जिंदल  आने वाले दिनों में पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि जिंदल आने वाले विधानसभा चुनावों में हिसार से परिवार के किसी सदस्‍य के लिए टिकट की मांग कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित तौर पर पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिंदल, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं उन्‍होंने यह बात भी कही है कि उनका हिसार से खासा लगाव है. 

मां सावित्री जिंदल लड़ेंगी चुनाव? 

बीजेपी सांसद नवीन जिंदल पिछले दिनों हिसार में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में थे. उनसे यहां पर विधानसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल किया गया था. जिंदल ने जवाब दिया कि इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा. उनका कहना था कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उसका सम्‍मान करेंगे. जिंदल ने यह भी कहा कि उनका हिसार से काफी लगाव है और जब कभी भी हिसार की सेवा का मौका मिलेगा तो जिंदल परिवार उसे अपना सौभाग्‍य समझेगा.  नवीन जिंदल की मां साव‍ित्री हिसार से विधायक रही हैं. माना जा रहा है कि अपने पिछले रिकॉर्ड का हवाला देते हुए वह हिसार से टिकट मांग सकती हैं. 

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले किसानों का आंदोलन फिर से शुरू, बीजेपी ने भी उठाया एक कदम 

हिसार में हुआ नवीन जिंदल का जन्‍म 

नवीन जिंदल ने हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इस बार का लोकसभा चुनाव जीता है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील गुप्ता को 29021 वोटों से मात दी थी. जिंदल को कुल 5 लाख 42 हजार 175 वोट मिले जबकि सुशील गुप्ता को 5 लाख 13 हजार 154 वोट हासिल हुए. नवीन जिंदल इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे और कांग्रेस के ही टिकट पर 14वीं और 15वीं लोकसभा में भी इसी सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे. 9 मार्च 1970 को हरियाणा के हिसार में पैदा हुए नवीन जिंदल को राजनीति विरासत में मिली है.

यह भी पढ़ें-अभी MSP नहीं दे सकते तो किसानों को भावांतर स्कीम का लाभ दो, हरसिमरत कौर ने सरकार से की मांग

पहले ही टिकट के लिए मारामारी 

फिलहाल हिसार की सीट से डॉक्‍टर कमल गुप्‍ता विधायक हैं और वह वर्तमान में सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार में मंत्री हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में बीजेपी के कई नेता खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. केंद्रीय राज्‍य मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव ने साफ कह दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी. उन्‍होंने यह भी कहा है कि चाहे बीजेपी उन्‍हें टिकट दे या न दें, वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. वहीं बादशाहपुर विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुके हैं. 

MORE NEWS

Read more!