अब सारे धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन बंद...राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों किया ऐलान?

अब सारे धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन बंद...राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों किया ऐलान?

एक्स पर लिखे एक पोस्ट में टिकैत ने कहा, देश की मौजूदा हालात और स्थिति को देखते हुए सभी धरना प्रदर्शन और आंदोलन तत्काल प्रभाव से आगामी सूचना तक स्थगित किए जाते हैं. देश का किसान अपनी सरकार के साथ है. कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा. जय जवान जय किसान!!

26 जनवरी को देशभर में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.26 जनवरी को देशभर में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 8:06 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है. टिकैत ने बुधवार शाम ऐलान किया कि वे आगामी सभी किसान आंदोलन और धरने को स्थगित कर रहे हैं. यह ऐलान पाकिस्तान के खिलाफ देश के जवानों की कार्रवाई को देखते हुए किया गया है. बुधवार तड़के सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर आतंकियों के अड्डे को तबाह कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इसी तनाव को देखते हुए राकेश टिकैत ने सभी किसान आंदोलनों और धरना-प्रदर्शन को रोकने का ऐलान किया. एक्स पर लिखे एक पोस्ट में टिकैत ने कहा, देश की मौजूदा हालात और स्थिति को देखते हुए सभी धरना प्रदर्शन और आंदोलन तत्काल प्रभाव से आगामी सूचना तक स्थगित किए जाते हैं. देश का किसान अपनी सरकार के साथ है. कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा. जय जवान जय किसान!! जय हिंद.

टिकैत का यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आया है जब पंजाब में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का एक जत्था बुधवार को अमृतसर-दिल्ली लाइन पर किसानों का एक जत्था बैठने वाला था और रेल रोकने वाला था. हालांकि इससे पहले ही प्रशासन और पुलिस ने किसानों को वहां से हटा दिया. किसान रेल रोको आंदोलन नहीं कर सके. दूसरी ओर, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ ने भी इसी तरह के निर्णय की घोषणा की. कोहाड़ ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सरहद पर तनाव की स्थिति को देखते हुए उनका संगठन आगामी सभी तरह के आंदोलन और धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का ऐलान करता है. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि किसानों की एकजुटता जवानों के साथ दिखे.

ये भी पढ़ें: टिकैत की महांपचायत में सपा सांसद इकरा हसन के बयान पर बवाल, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

राकेश टिकैत का हुआ था विरोध

अभी हाल में राकेश टिकैत को तब एक बड़े विरोध का सामना करना पड़ा जब वे एक कार्यक्रम में मंच पर बोलने के लिए जा रहे थे. घटना मुजफ्फरनगर की है. पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले सभी हिंदू संगठनों ने मिलकर एक जन आक्रोश रैली आयोजित की. रैली में 3:00 के बाद बाजार बंद कर बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. वह मंच से जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: गन्ने का रेट पंजाब के बराबर बढ़ाए यूपी सरकार, FRP बढ़ने पर बोले राकेश टिकैत

जबरदस्त विरोध को देखते हुए जब राकेश टिकैत वहां से जाने लगे तो मंच से उतरने के बाद उनके साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई, जिसमें राकेश टिकैत की पगड़ी भी सर से गिर गई थी. हालात को देखते हुए बामुश्किल राकेश टिकैत की सुरक्षा में लगे गार्ड और अन्य लोगों ने उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद वह अपने घर के लिए वापस लौट गए. इस घटना के विरोध में किसान संगठन ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में पंचायत बुलाई. 

 

MORE NEWS

Read more!