उत्तर प्रदेश के औरैया में बीजेपी के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला उनके गांव के लोगों ने किया है. औरैया के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष पर जानलेवा के बाद उनके हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अध्यक्ष का नाम जितेंद्र दीक्षित है जो औरैया के मंडल अध्यक्ष हैं. उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी दिबियापुर में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों ने जितेंद्र दीक्षित की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. पीड़ित के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.
पूरा मामला औरैया दिबियापुर थाना क्षेत्र के सोनधेमाऊ का है जहां पर अंतू भदौरिया के यहां भागवत सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा था. इसी के लिए बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित अपने घर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने जितेंद्र दीक्षित के पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मंत्री ने सेब के आयात पर केंद्र को घेरा, कहा- पीएम मोदी तो...
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और पुलिस टीम ने जितेंद्र को गंभीर हालत में सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया. बाद में डॉक्टरों ने जितेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वही पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही और अन्य की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: किसान मेरे रोम-रोम में! कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बताया भारत कैसे बनेगा विकसित
औरैया के डिप्टी एसपी ने बताया कि दिनांक 25 मई को समय रात्रि 10.30 बजे सोनधेमाऊ थाना क्षेत्र दिबियापुर में अंतू भदौरिया के यहां भागवत कथा का समापन का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय जितेंद्र दीक्षित उर्फ राजा दीक्षित निवासी ग्राम सोंधऊ थाना दिबियापुर जनपद औरैया के साथ गांव के ही अंकित भदौरिया, मोहित और रोहित द्वारा लाठी डंडों और धारदार हथियार से मारपीट कर राजा दीक्षित को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है. तहरीर प्राप्त हो गई है.
तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. अंतू भदौरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.(सूर्य प्रकाश शर्मा का इनपुट)