बिजनेस के लिए 10 हजार रुपये में मिल जाएंगी बकरे-बकरी की ये प्योर नस्लें

फोटो गैलरी

बिजनेस के लिए 10 हजार रुपये में मिल जाएंगी बकरे-बकरी की ये प्योर नस्लें

  • 1/5

 

बकरी-बकरा पालने और खरीदने वाले लोग अब प्‍योर नस्‍ल की अहमियत समझने लगे हैं. यही वजह है कि दोनों ही नस्‍ल पर खासा जोर देते हैं. बकरी प्योर नस्ल की है या नहीं यह वैज्ञानिक तरीके से पता किया जा सकता है. 
 

  • 2/5

प्योर नस्ल के बकरे-बकरी की बाजार में अच्छे कीमत मिलती है. प्‍योर नस्‍ल से दूध उत्पादन और मीट में वृद्धि होती है. लेकिन प्‍योर नस्‍ल वाले बकरे-बकरी ढूंढना बड़ा मुश्किल काम है. ये सरकारी ब्रीडिंग सेंटर या किसी अच्छे और बड़े प्राइवेट गोट फार्म पर ही उपलब्‍ध खरीदे-बेचे जाते हैं.
 

  • 3/5

पशुपालक केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा से भी प्योर नस्ल के बकरे-बकरी खरीद सकते हैं. यहां भेड़-बकरी की प्यो‍र नस्‍लों पर रिसर्च भी की जाती है और बकरी-भेड़ पालन की ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है.

  • 4/5

CIRG के साइंटिस्ट डॉ. एके दीक्षि‍त के अनुसार यहां से बकरे-बकरी खरीदने के लिए संस्थान के निदेशक के नाम एक आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसके बाद आपके द्वारा चुनी गई नस्‍ल उपलब्‍धता के आधार पर आवेदक को दे दिए जाते हैं. नस्‍ल उपलब्‍ध न होने पर आवेदक को इंतजार करना पड़ सकता है.


 

  • 5/5

CIRG में बरबरी, जखराना, जमनापारी, सिरोही नस्ल के बकरे-बकरी और मुजफ्फरनगरी भेड़ आवेदन देकर खरीदे जा सकते हैं. आप यहां एक साल से लेकर ज्‍यादा उम्र के बकरा-बकरी 12-15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि‍ छोटे आकार की बकरी उदहारण के तौर पर बरबरी 10 से 12 हजार रुपये में ले सकते हैं. इनकी बाजार में कीमत अध‍िक होती है.
 

Latest Photo