केला उत्पादन में ये राज्य है सबसे आगे, पांच राज्य मिलकर करते हैं 70 फीसदी पैदावार

फोटो गैलरी

केला उत्पादन में ये राज्य है सबसे आगे, पांच राज्य मिलकर करते हैं 70 फीसदी पैदावार

  • 1/6

केला एक ऐसा फल है, जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है, मगर क्या आपको पता है कि देश भर में केला पहुंचाने के मामले में सबसे आगे कौन सा राज्य है? यानी कहां से पूरे देश में पहुंचता है केला. पढ़ें ये रिपोर्ट-

 

  • 2/6

भारत में सबसे अधिक केले का उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है. यानी केला उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. यहां के किसान हर साल बंपर केले का उत्पादन करते हैं. वहीं देश की कुछ केला उत्पादन की हिस्सेदारी में 17.99 फीसदी है.
 

  • 3/6

केले में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन के उच्च स्रोत पाए जाते हैं. साथ ही केले के सेवन से दिल के बीमारी वाले लोगों को कम खतरा रहता है. वहीं उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है. यहां के किसान कुल 14.26 फीसदी केले का उत्पादन करते हैं.
 

  • 4/6

इसके अलावा यह गठिया और किडनी जैसे रोगों के लिए भी फायदेमंद होता है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर गुजरात का है. अगर की बात करें केले उत्पादन में इस राज्य कि हिस्सेदारी की तो 12.04 फीसदी है.
 

  • 5/6

केला अपने पोषक तत्वों और चिकित्सीय गुण के कारण बेहद ही पसंद किया जाता है, तो केला लगभग पूरे वर्ष बाजारों में उपलब्ध रहता है. वहीं तमिलनाडु केला उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य में हर साल केले का 12 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 6/6

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक ने भी अपना स्थान पांचवा रखा है. यहां के किसान हर साल केले की 11.44 फीसदी उत्पादन करते हैं, वहीं यह पांच राज्य मिलकर लगभग 70 फीसदी उत्पादन करते हैं. 

Latest Photo