PHOTOS: मैनपुरी में डालूपुर गांव पहुंचा Kisan Karwan, खेती की जानकारी के साथ मिले नकद पुरस्कार

फोटो गैलरी

PHOTOS: मैनपुरी में डालूपुर गांव पहुंचा Kisan Karwan, खेती की जानकारी के साथ मिले नकद पुरस्कार

  • 1/9

कृषि की दृष्टि से समृद्ध मैनपुरी जिला एक बार फिर आधुनिक खेती और नवाचार का केंद्र बना, जब उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप का संयुक्त अभियान “किसान कारवां” अपने गृह जनपद के पड़ाव पर ब्लॉक बरनाहल के गांव डालूपुर पहुंचा. इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
 

  • 2/9

कार्यक्रम के दौरान किसानों को खेती से जुड़ी नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, मिट्टी स्वास्थ्य, संतुलित उर्वरक उपयोग और फसल संरक्षण के आधुनिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई. कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक खेती अपनाने पर जोर देते हुए बताया कि किस प्रकार कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.
 

  • 3/9

कार्यक्रम के पहले चरण में किसान कारवां के मंच से जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडे ने पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पशु बीमा योजना के तहत दुधारू पशुओं पर सरकार 75 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है.
 

  • 4/9

दूसरे चरण में इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी कई किसान खेती में पुराने तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पारंपरिक यूरिया और डीएपी का केवल 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा ही पौधों को मिल पाता है, जबकि शेष बेकार चला जाता है.
 

  • 5/9

तीसरे चरण में कृषि विभाग के एडीओ कृषि शेर सिंह ने किसानों को मिट्टी परीक्षण के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि खेत की मिट्टी की जांच कराने से यह पता चलता है कि उसमें किन पोषक तत्वों की कमी है. समय रहते इन कमियों को दूर करने से न केवल उत्पादन बढ़ता है, बल्कि मिट्टी स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहता है.
 

  • 6/9

किसान कारवां के चौथे चरण में चंबल फर्टिलाइजर्स के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने किसानों को उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए. उन्होंने जानकारी दी कि आगरा में कंपनी की ओर से मिट्टी परीक्षण के लिए एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जहां प्रतिवर्ष करीब 70 हजार मिट्टी परीक्षण फ्री किए जाते हैं.
 

  • 7/9

पांचवें चरण में जिला कृषि अधिकारी अभिशांक सिंह ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि अत्यधिक मात्रा में यूरिया और कीटनाशकों का प्रयोग न केवल खेतों की सेहत खराब कर रहा है, बल्कि इससे मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो तत्व हम मिट्टी में डालते हैं, उनका असर हमारे अनाज और भोजन पर भी पड़ता है, इसलिए मृदा स्वास्थ्य का संरक्षण बेहद जरूरी है.
 

  • 8/9

किसान कारवां के छठवें चरण में जादूगर सलमान ने अपने जादू के माध्यम से किसानों को खाद, बीज और मिट्टी की सेहत बनाए रखने के संदेश रोचक अंदाज में दिए, जिसे किसानों ने खूब सराहा.
 

  • 9/9

कार्यक्रम के अंतिम चरण में लकी ड्रॉ के माध्यम से किसानों को पुरस्कार दिए गए. इसमें 500 रुपये के दस सांत्वना पुरस्कार दिए गए. वहीं, 2000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार महिला किसान शोधा देवी को मिला, जबकि 3000 रुपये का प्रथम पुरस्कार महिला किसान मीरा देवी ने जीता. 

Latest Photo