सर्दियों का मौसम आते ही नमी के कारण पौधे मुरझाने लगते हैं. पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधों की नेचुरल ग्रोथ रुक जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होना जो सूर्य के अलावा पत्तों को हरा रखने में मदद करते है. वहीं ठंड के कारण पौधे की जड़ कमजोर होने लगती है.
ऐसे में अगर आपके घर में मौजूद पौधे के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आज हम आपको बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय.
यह सस्ते में मिलने वाली चीज है एप्सम सॉल्ट, जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है. यह आसानी से मेडिकल स्टोर या किराना दुकान पर मिल जाता है. गार्डनिंग में इसका इस्तेमाल पौधों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. दरअसल यह पौधों को हरा रखती है और मिट्टी में जरूरी मिनरल्स को बढ़ावा देती है.
एप्सम सॉल्ट पौधों के लिए क्यों जरूरी: एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम होता है. यह पौधों में क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है. इससे पत्तियां फिर से हरी होने लगती हैं. फूलों की ग्रोथ बेहतर होती है. कमजोर जड़ें भी धीरे-धीरे मजबूत हो जाती हैं.
कैसे करें सही इस्तेमाल: पौधों में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी लें. इसमें आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाएं. फिर अच्छी तरह घोल लें. अब इस पानी को पौधे की जड़ों में डालें. महीने में सिर्फ एक बार इसका इस्तेमाल करें.
किन पौधों को मिलेगा अधिक फायदा: यह तरीका गुलाब, मनी प्लांट, तुलसी, गेंदा, टमाटर और मिर्च जैसे पौधों के लिए काफी असरदार है. जिन पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं, उनमें भी यह उपाय अच्छा रिजल्ट देता है, लेकिन ध्यान रखें कि पौधों में एप्सम सॉल्ट ज्यादा मात्रा में न डालें.
कब दिखता है असर: अगर सही मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाए, तो 10 से 15 दिनों में फर्क नजर आने लगता है. पत्तियां मजबूत होती हैं. सर्दियों में भी पौधा धीरे-धीरे फिर से हरा होने लगता है, जिससे पौधा और ज्यादा फल या फूल देने लगता है. बड़े किसान इसका उपयोग खेती के लिए करते हैं.