PHOTOS: इल्लियों की वजह से सोयाबीन किसान था परेशान, सात एकड़ फसल पर चलाया रोटावेटर

फोटो गैलरी

PHOTOS: इल्लियों की वजह से सोयाबीन किसान था परेशान, सात एकड़ फसल पर चलाया रोटावेटर

  • 1/6

महाराष्ट्र: वाशिम जिले में कारंजा तहसील के कामरगाव के किसान प्रवीण कावरे ने अपने और अपने पिता की 7 एकड़ जमीन में बोई हुई सोयाबीन की फसल को ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर कुचल दिया. किसान अपने खेत में पहली बारिश के बाद अब तक तीन बार सोयाबीन की फसल की बुवाई कर चुका था.

  • 2/6

दरअसल, पहली बार बोई हुई सोयाबीन की फसल कम बारिश होने के कारण खराब हो गई, जबकि दूसरी बार बुआई करने के बाद मूसलाधार बारिश होने की वजह से फसल खराब हो गई और अब तीसरी बार सोयाबीन की फसल बोई, लेकिन इल्लियों ने फसल पर अपना कब्जा जमाया और फसल को बर्बाद कर दिया. 
 

  • 3/6

मालूम हो कि इस मौसम में सोयाबीन की फसल में मुख्यतः चक्र भृंग, तना मक्खी, तम्बाकू की इल्ली एवं पत्ती खाने वाली अन्य इल्लियों के अलावा पीला मोजेक एवं एरियल ब्लाइट रोग लगने की संभावना अधिक रहती है.
 

  • 4/6

किसान ने इल्लियों को अपनी फसल से दूर करने के लिए अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया था, लेकिन कोई हल नही निकला. इल्लियों ने सोयाबीन की पूरी फसल को छलनी कर दिया यानी बर्बाद कर दिया.
 

  • 5/6

अपनी उम्मीदों पर रोटावेटर चला चुके हताश किसान ने बताया कि उसे चने की खेती करनी है और सोयाबीन की फसल से कुछ हासिल होने वाला नहीं. इसलिए उसने अपने और पिता के खेत में बोई हुई सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर से रोटावेटर घुमा दिया. 
 

  • 6/6

वहीं किसान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसान ने बताया की उसे 1 लाख से ज्यादा का खर्च सोयाबीन की फसल की बुआई में लग गया. जिसमें से उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. 
 

Latest Photo