PHOTOS: सरकारी बेरुखी से किसान त्रस्त, ढाई एकड़ में लगे नींबू के बाग को उजाड़ा

फोटो गैलरी

PHOTOS: सरकारी बेरुखी से किसान त्रस्त, ढाई एकड़ में लगे नींबू के बाग को उजाड़ा

  • 1/7

महाराष्ट्र के बीड जिले में मोठीवाड़ी के एक किसान ने सरकार की बेरुखी से तंग आकर ढाई एकड़ नींबू के बाग को उजाड़ दिया है. किसान का नाम रामभाऊ नारायण गोले पाटिल है जिन्होंने दस साल पहले नींबू का बाग लगाया था.

  • 2/7

पिछले दस सालों में इस किसान ने बगीचे की देखभाल की है, लेकिन पिछले तीन साल में सरकार ने किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया. जबकि पाटिल की तरह और भी कई किसानों की फसलों पर कुदरती मार पड़ी है. कई बार नींबू के बाग बर्बाद हुए हैं मगर सरकार से कोई मदद नहीं मिली है.

  • 3/7

किसान रामभाऊ पाटिल का कहना है कि उन्हें बाग को दोबारा शुरू करने और नींबू की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार से कोई मदद नहीं मिली. यहां तक कि मंडी में माल बेचने के लिए भी सहयोग नहीं मिला. मार्केट कमेटी के सामने आंदोलन करने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई.

  • 4/7

किसान का आरोप है कि जब सरकार और प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने निजी बाजार में दस फीसद कमीशन पर बाजार चलाने वाले व्यापारियों को माल बेच दिया. अगर सरकार से मदद मिली होती तो उपज के अच्छे दाम मिले होते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • 5/7

किसान नारायण गोले पाटिल सरकारी बेरुखी से इतने तंग आ गए कि उन्होंने ढाई एकड़ में लगे नींबू के बाग को उजाड़ दिया. यहां तक कि नींबू के पेड़ों को जलाकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी. इस किसान का कहना है कि और भी नींबू किसान अपनी खेती से परेशान हैं. किसान गोले पाटिल ने आरोप लगाया है कि नींबू की फसल खराब होने के बाद मुआवजे लेने के आवेदन को तहसीलदारों ने नजरंदाज किया.

  • 6/7

किसानों का कहना है कि फसल का पंचनामा कराए जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला. इसके बाद यह मामला किसान मजदूर पार्टी की ओर से अनुविभागीय अधिकारी मजलगांव के सामने रखा गया. इतना कुछ होने के बाद भी नारायण गोले पाटिल को मुआवजा नहीं मिला. पाटिल का आरोप है कि आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

  • 7/7

नारायण पाटिल ने 27 मई तक फसल मुआवजा देने का आग्रह किया था, वरना आंदोलन की चेतावनी दी थी. लेकिन 27 मई की तारीख गुजर गई और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद आक्रोशित किसान मजदूर पार्टी की ओर से नारायण गोले पाटिल ने चेतावनी दी है कि वे तीन जून को दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लेंगे, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई.

Latest Photo