PHOTOS: टैंक में मछली पालन करना बेस्ट! कब और कैसे निकालें, बस ये जान लें

फोटो गैलरी

PHOTOS: टैंक में मछली पालन करना बेस्ट! कब और कैसे निकालें, बस ये जान लें

  • 1/7

मछली पालन एक लाभकारी व्यवसाय है जिसे घर पर छोटे पैमाने पर भी शुरू किया जा सकता है, खासकर तब जब आपके पास नदी या तालाब नहीं हो. इस व्यवसाय को टैंक में करना बेहद आसान और आर्थिक रूप से लाभकारी हो सकता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आप टैंक में मछली पालन कर रहे हैं तो उन्हें कब और कैसे निकालनी चाहिए.

  • 2/7

मछली पालन के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा टैंक बनवाना होगा. यह टैंक सीमेंट और कंक्रीट से पक्का बनाया जाता है, जिसे कई सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. टैंक को ऐसी जगह पर बनाना चाहिए जहां पानी की कोई समस्या न हो और जल निकासी की व्यवस्था भी ठीक हो.

  • 3/7

मछलियों के लिए पानी की क्वालिटी बेहद जरूरी होती है, इसलिए ध्यान रखें कि पानी का प्रबंधन सही तरीके से किया गया हो. टैंक को बनाने का काम सबसे अच्छा सर्दी के मौसम में किया जाता है, क्योंकि सर्दी में मछलियों का विकास धीमा हो जाता है. इस समय टैंक तैयार हो जाने से गर्मियों में मछलियां जल्दी बढ़ती हैं और उत्पादन जल्दी मिलता है.

  • 4/7

बता दें कि टैंक में मछलियां लगभग एक साल में पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं. एक साल पुरानी मछलियां लगभग 2 किलो या इससे अधिक वजन की होती हैं. जब मछलियां तैयार हो जाती हैं, तो उन्हें जाल की मदद से निकाला जाता है. इस दौरान कुछ खास बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

  • 5/7

सावधानी से जाल का उपयोग करें: मछलियों को जाल से निकालते वक्त सिर्फ बड़ी मछलियों को पकड़ें और छोटी मछलियों को कोई नुकसान न पहुंचे.

जल्दी से मछलियों को बेचें: मछलियां निकालने के बाद उन्हें जल्द ही बेचने के लिए भेज देना चाहिए क्योंकि अधिक समय तक बाहर रखने पर मछलियां मर जाती हैं या खराब होने लगती हैं.
 

  • 6/7

मछली पालन के व्यवसाय में अच्छी कमाई हो सकती है. एक एकड़ में लगभग 4000 मछलियां टैंक में डाली जाती हैं. एक साल बाद, प्रत्येक मछली का औसत वजन लगभग 1 किलो होता है. अगर बाजार में मछली का मूल्य 100 रुपये प्रति किलो भी हो, तो एक एकड़ से लगभग 4 लाख रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है.
 

  • 7/7

इस तरह, मछली पालन एक शानदार व्यवसाय है जिसमें उचित देखभाल और सही समय पर मछलियों को बेचने पर अच्छा लाभ मिल सकता है. अगर आप भी घर पर मछली पालन शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन अवसर हो सकता है, खासकर यदि आपके पास सीमित भूमि हो.
 

Latest Photo