महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बेमौसम बारिश के कारण केले के बागों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. इसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना कि वो पहले से ही केले की कीमतों में गिरावट से परेशान थे और अब बेमौसम बारिश ने एक बार फिर भारी नुकसान कर दिया है.
किसान विजाये संभाजी सावंत ने बताया कि उन्होंने अपने ढाई एकड़ में केले के बाग लगाए थे,बेमौसम बारिश के कारण पूरा बाग नष्ट हो गया.
किसान विजाये संभाजी सावंत का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का सर्वे करके गए हैं लेकिन हम किसानों को उम्मीद नहीं है कि मुआवजा समय पर मिलेगा. क्योंकि पहले कभी भी समय पर नहीं मिला.
किसान ने बताया कि वो कुछ दिनों में तैयार केले की हार्वेस्टिंग करने वाले थे.लेकिन बेमौसम बारिश वजह से सब बर्बाद हो गया. सावंत ने बताया की डेढ़ एकड़ की खेती में उनकी एक लाख रुपये से ज्यादा की लागत आई थी.
जिले में कई किसानों के केले के बाग बारिश से नष्ट हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर अब बाजार में केले का भाव सिर्फ 10 रुपये से लेकर 12 रुपये प्रति किलो तक ही रह गया है. ऐसे में किसानों को अब डबल नुकसान हो रहा हैं.
मौसम विभाग ने 7 से 12 जून तक कोंकण और मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में प्री मॉनसून बारिश होगी. इसी तरह 18 से 22 जून से पूरे राज्य में तेज बारिश होने का अनुमान है.