देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है.भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश के कई राज्यों में आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग की माने तो बिहार,उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत देश के 11 राज्यों में बारिश होने के आसार है. वहीं इस बीच ठंड से राहत की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही क्योंकि इस मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक इस बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली का तापमान 5-10 डिग्री के बीच बना सकता है. हालांकि इस बी शुक्रवार और शनिवार को खिली धूप रही.इससे लोगों को थोड़ी गर्मी का अहसास जरूर हुआ. पर एक बार फिर से बारिश होने के बाद ठंड वापस लौट सकती है.
मौसम में यह बदलाव 13 फरवरी से देखने के लिए मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत में 11 से लेकर 13 फरवरी तक बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी भारत में 13-15 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कूलेशन के प्रभाव के कारण 14 फरवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. जबकि आज 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है. इधर ओडिशा में 11-12 फरवरी को बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः सावधान! सरसों पर अभी कीटों और रोगों का हो सकता है प्रकोप, बचाव के लिए पढ़ें ये सरकारी सलाह
वहीं उत्तरप्रदेश, बिहार औऱ झारखंड की बात करें तो इन राज्यों में 12 से लेकर 15 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि पश्चिम बंगाल के गंगा वाले इलाके में 13 से लेकर 15 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस बीच आज और कल विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इधर दक्षिण भारत की बात करें तो यहां पर 11 फरवरी को तेलंगाना, 12 और 13 फरवरी को तमिलनाडु और 14-15 फरवरी को केरल में बारिश हो सकती है. इस दौरान उत्तर पश्चिम के राज्यों में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः अब बिहार के किसान आधुनिक तकनीक से करेंगे खेती, सरकार ने बनाया गजब का प्लान
एएनआई के अनुसार रविवार की सुबह भी दिल्ली में जबरदस्त ठंड महसूस की गई. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखे. हलांकि शनिवार को दिल्ली का मौसम रहा. खिली धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. हालांकि अगले दो दिनों की बात करें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा. हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. हालांकि पंजाब हरियाणा में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है.