देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन के बीच उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ स्थानों पर हीट वेव का असर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक इन क्षेत्रों में हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. हालांकि धीरे-धीरे इसकी तीव्रता में अब कमी आएगी और पांच जून के बाद हीट वेव का असर समाप्त हो जाएगा. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी हालांकि इसकी तीव्रता कम रहेगी और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा.
इसके अलावा ओडिशा के उत्तरी हिस्से, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक दो स्थानों पर अगले दो से तीन दिनों तक के लिए हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. इसके लिए ऑरेन्ज अलर्ट भी यहां पर जारी किया गया है. पर हीट वेव के असर वाले स्थानों की संख्या कम छिटपुट स्थानों पर ही भयंकर गर्मी का प्रकोप देखा जा सकेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड, ओडिशा, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान में उष्ण लहर देखने के लिए मिली, हालांकि इसकी तीव्रता कम देखी गई. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः क्या भीषण गर्मी और लू आम के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक ?
हालांकि कुछ स्थानों पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो स्थानों में 45 से 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के एक दो स्थानों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी एक दो स्थानों पर तापमान 45-46 डिग्री देखा गया. वहीं झारखंड के डाल्टेनगंज में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ओडिशा के दो तीन स्थानों पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा है कि आने वाले तीन से चार दिनों में झारखंड और बिहार नें आंधी और तेज हवाओं का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसके अलावा ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में भी तेज हवाओं का दौर देखा जा सकता है.
भारतीय मौसम विभाग ने पांच जून से हीट वेव का असर खत्म होने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि चार जून से राजस्थान के छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान यहां पर तेज हवाएं भी चलने की संभावना हैं. इसके अलावा पांच और छह जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती है. वहीं दक्षिण पश्चिम मॉनसून का विस्तार अगले दो से तीन दिनों में कर्नाटक के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों तटीय आंध्र प्रदेश तक जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः किसानों के मित्र हैं ये 4 कीट, फसलों को दुश्मन कीटों से बचाते हैं, बंपर पैदावार में रहती है अहम भूमिका
बारिश को जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी. जबकि यहां पर एक दो स्थानों भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं तमिलनाडु भी एक दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है जबकि पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है. इधर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों के अलावा तटीय कर्नाटक में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें असम मेघालय मिजोरम और त्रिपूरा में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मेघालय में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.