General Election : चार चरण में हुआ कुल 67 फीसदी मतदान, अगले 3 चरण में मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

General Election : चार चरण में हुआ कुल 67 फीसदी मतदान, अगले 3 चरण में मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

Lok Sabha Election 2024 के अब तक के 4 चरण में मत प्रति‍शत लगभग 67 प्रतिशत ही रहने के बाद चुनाव आयोग ने अगले 3 चरण में इसे अध‍िकतम स्तर पर ले जाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. अब तक के चुनाव में लोकसभा की कुल 543 सीट में से 381 सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है.

Lok Sabha Elections 2024: 62.31% voter turnout recorded till 5 pmLok Sabha Elections 2024: 62.31% voter turnout recorded till 5 pm
न‍िर्मल यादव
  • New Delhi,
  • May 18, 2024,
  • Updated May 18, 2024, 6:07 PM IST

Election Commission के मुताबिक पिछले चार चरण के चुनाव वाली 381 लोकसभा सीटों पर मत प्रतिशत 66.95 दर्ज किया गया है. अब तक के चुनाव में 45.1 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताध‍िकार का इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग ने अगले तीन चरण के मतदान में Voter Turnout बढ़ाने के लिए चुनाव वाले सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अध‍िकारियों से स्थानीय स्तर पर सघन जागरुकता अभ‍ियान चलाने को कहा है. जिससे मतदाता अध‍िक से अध‍िक संख्या में मतदान के लिए अपने घरों से निकल सकें. इस मुहिम में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

सचिन कर सकते हैं कॉल

चुनाव आयोग ने देश के मतदाताओं से मतदान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी करने की अपील की है. आयोग ने इसके लिए खेल जगत की तमाम हस्तियों को भी Voter awareness campaign से जोड़ा है. आयोग ने मतदाताओं से कहा है कि यदि उनके मोबाइल फोन पर Cricket Star सचिन तेंदुलकर की कॉल आ जाए तो चौंकने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें, Election Campaign : योगी ने किया बुंदेलखंड में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार, सपा पर साधा निशाना

जिन राज्यों में अभी मतदान होना शेष है, उनमें मतदाताओं को मतदान के दिन तेंदुलकर सहित अन्य नामचीन हस्‍त‍ियों द्वारा फोन कॉल किए जाएंगे. इसके अलावा फिल्म स्टार आयुष्मान खुराना सहित अन्य लोकप्र‍िय खि‍लाड‍़‍ियों के Video Message के माध्यम से चुनाव के दिन मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है.

बढ़ रहा मत प्रतिशत

चुनाव आयोग की ओर से भराेसा दिलाया गया है कि मतदान के हर चरण के साथ मत प्रतिशत भी बढ़ रहा है. शुरू में भीषण गर्मी की मार के कारण मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान थोड़ा कम हुआ, लेकिन तीसरे चरण के साथ ही Voter Turnout में गति आने लगी. अब तक के 4 चरण में 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को हुए मतदान में कुल 69.16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

ये भी पढ़ें, General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी

इनमें सबसे ज्यादा मतदान वाला राज्य आंध्र प्रदेश रहा. राज्य की 25 सीटों पर 80.66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 80.22 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान वाले राज्यों में यूपी में 58 और बिहार में 57 फीसदी मतदान हुआ.

पिछले चरणों के मत प्रतिशत की बात की जाए तो 19 अप्रैल को हुए पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण के मतदान में थोड़ा इजाफा दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 राज्यों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि अगले 3 चरण में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों का असर दिखेगा.

MORE NEWS

Read more!